(बक्सर ऑनलाइन न्यूज):- शुक्रवार को शहर के ज्योति चौक स्थित यस कलेक्शन में समाजसेवी मिथिलेश पान्डेय की अध्यक्षता में एक बैठक आयोजित हुई जिसमें कई सामाजिक कार्यकर्ता उपस्थित रहे। इस दौरान बैठक में सामूहिक विवाह महोत्सव कराए जाने को लेकर विचार विमर्श किया गया। जिसमे एक नई कमिटी का गठन हुआ। बैठक में सामुहिक विवाह महोत्सव के लिए आगामी 1 दिसम्बर का तारीख तय कर कार्यक्रम का रूपरेखा तैयार किया गया। मिथिलेश पान्डेय ने कहा कि इस महोत्सव में डॉ शशांक शेखर,कल्याणी हर्बल के राजन तिवारी,धीरज मिश्रा,डॉ एके सिंह,डॉ राजेश मिश्रा,बंटी शाही,ब्रह्मपुर प्रमुख प्रतिनिधि दुर्गाचरण मिश्रा,सिमरी प्रमुख प्रतिनिधि नीरज पाठक ,सौरभ तिवारी सहित कई लोगों का सहयोग सराहनीय रहेगा।
इस सम्बंध में अधिक जानकारी देते हुए मुख्य आयोजनकर्ता मिथिलेश पान्डेय ने बताया कि विश्वामित्र की तपोभूमि पर पहली बार 11 गरीब परिवार की बेटियों का शादी धूमधाम से कराया जाएगा। उन्होंने बताया कि शादी का पूरा कार्यक्रम ऐतिहासिक किला मैदान में सम्पन्न होगा। उन्होंने बताया कि इस दिन वृहद रूप में विवाह महोत्सव मनाया जाएगा। जिसके लिए तैयारियां अभी से ही शुरू हो चुकी है। उन्होंने कहा कि जो भी गरीब परिवार अपनी बेटियों की शादी का खर्च उठाने में समर्थ नहीं है वे इस मोबाइल नंबर +918789306298 पर सम्पर्क कर अपना रजिस्ट्रेशन करवा सकते है। मिथिलेश पान्डेय ने बताया कि इसमें बिहार सरकार के कई मंत्रियों का भी आगमन होगा।
................. ................. ............... ..............
Send us news at: buxaronlinenews@gmail.com
ख़बरें भेजें और हम पहुंचाएंगे,
0 Comments