Ad Code


अहमदाबाद विमान हादसे में मृत यात्रियों के प्रति डुमराँव राज परिवार की ओर से युवराज शिवांग विजय सिंह ने व्यक्त की शोक संवेदना


बक्सर । अहमदाबाद विमान हादसे में मारे गए लोगों के प्रति डुमराँव राज परिवार के युवराज शिवांग विजय सिंह ने अपनी गहरी संवेदना व्यक्त की है और मृतकों को श्रद्धांजलि दी है।

बता दें कि गुजरात के अहमदाबाद से लंदन जा रही इंडियन एयरलाइंस की विमान हादसे की शिकार होने की सूचना ने पूरे देश को स्तब्ध सा कर दिया है। 


अपने परिवार एवं प्रियजनों से मिलने जा रहे यात्रियों के असमय काल कवलित हो जाने से समस्त विश्व शोकित हो उठा है।

प्राप्त सूचना के अनुसार गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री विजय रूपाणि भी हादसे में अपनी जान गंवाने वालों में शामिल हैं। इस वैश्विक घटना के बाद सोशल मीडिया पर अलग अलग तरीके से लोग दुख जता रहे हैं।



डुमरांव राज परिवार के सदस्य एवं युवा नेता शिवांग विजय सिंह ने इस घटना पर दुख एवं संवेदना प्रकट करते हुए कहा कि यह घटना मन मस्तिष्क को विचलित करने वाला है। इस हादसे में यात्रियों समेत कई चिकित्सकों एवं छात्रों ने असमय अपनी जान गांवा दी है। यह दुर्भाग्यपूर्ण घटना राष्ट्रीय शोक का विषय है।  श्री सिंह ने सरकार से मांग करते हुए कहा कि इस घटना की उच्चस्तरीय जांच होनी चाहिए। मृतकों के परिवार एवं घायलों के प्रति सरकार को जिम्मेदार रवैया अपनाते हुए उन्हें हर तरह से संबल प्रदान करने की अविलंब व्यस्था करनी चाहिए।






................. ................. ............... ..............
Send us news at: buxaronlinenews@gmail.com
ख़बरें भेजें और हम पहुंचाएंगे, 
आपकी खबर को सही जगह तक...





 





Post a Comment

0 Comments

Close Menu