(बक्सर ऑनलाइन न्यूज):- रविवार यानी आज दोपहर सिमरी थाना का एक कैदी उस वक्त फरार हो गया जब थानाकर्मियो द्वारा उसे न्यायालय में प्रस्तुत करने के लिए ऑटो रिक्शा में बैठाकर बक्सर ले जाया जा रहा था। सूत्रों की माने तो कड़ी मशक्कत के बाद स्थानीय पुलिस इस अभियुक्त को पकड़ी थी हालांकि,खबर सामने आई कि बक्सर शहर में प्रवेश करने के बाद कैदी हथकड़ी सरका कर फरार हो गया। वही इसकी सूचना मिलते ही सिमरी थानाध्यक्ष सुनील कुमार निर्झर इलाके में पुलिस टीम को भेज छानबीन शुरू करा दिये। बताया जा रहा है कि दिनभर ढूढने के बावजूद भी फरार कैदी का पता नहीं चल सका। जिससे पुलिसकर्मियों की बेचैनी बढ़ गई है।
उधर इस मामले में डुमराँव एसडीपीओ सह सहायक पुलिस अधीक्षक श्रीराज ने कहा कि फरार कैदी पर पत्नी से मारपीट के आरोप में मामला दर्ज था। कैदी सिमरी थाना क्षेत्र के मझवारी गाँव निवासी राजेश यादव बताया जा रहा है। जिसके खिलाफ कोर्ट से कुर्की वारंट जारी होने पर पुलिस ने उसे गिरफ्तार किया था लेकिन,वह थानाकर्मियो को चकमा देकर फरार हो गया है। एएसपी श्री राज ने कहा कि आरोपी ज्यादा समय तक फरार नही रह सकता,चारो तरफ पुलिस उसे ढूंढ रही है। जल्द ही उसे गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष पेश किया जाएगा।
................. ................. ............... ..............
Send us news at: buxaronlinenews@gmail.com
ख़बरें भेजें और हम पहुंचाएंगे,
0 Comments