(बक्सर ऑनलाइन न्यूज):- नावानगर थाना पुलिस को एक बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर कार्यवाई करते हुए भारी मात्रा में शराब बरामद किया है।
मिली जानकारी के मुताबिक ,शुक्रवार को थानाध्यक्ष राजीव रंजन के नेतृत्व में पुलिस टीम ने एक पिकअप वैन को काफी दूर तक पीछा किया। वही पिकअप चालक जब खुद को घिरते पाया तो अपनी जान बचाकर वह धेनुआडीह गाँव के पास पिकअप छोड़ फरार हो गया। मौके पर पहुँची पुलिस ने पिकअप की तलाशी शुरू की तो गाड़ी में लोड आलू के बोरियों के बीच छुपाए गए 35 पेटी शराब बरामद किए गए। इस दौरान केबिन में से पुलिस ने एक मोबाइल फोन और एक नम्बर प्लेट पाए है। जिसकी जांच शुरू है। पुलिस का कहना है कि मोबाइल फोन के आधार पर तस्करों का नेटवर्क का खुलासा जल्द कर लिया जाएगा।
................. ................. ............... ..............
Send us news at: buxaronlinenews@gmail.com
ख़बरें भेजें और हम पहुंचाएंगे,
0 Comments