Ad Code


पुलिस पर पथराव मामले में दो आरोपी गिरफ्तार,अन्य के लिए छापेमारी जारी- police-people



(बक्सर ऑनलाइन न्यूज):-  ब्रह्मपुर थाना की पुलिस गुप्त सूचना के आधार पर स्थानीय थाना क्षेत्र के ललन जी के डेरा गाँव में शराब के लिए छापेमारी कर रही थी इस दौरान शराब तस्करों ने पुलिस पर पथराव शुरू कर दिया जिसमें महिला सिपाही समेत दो पुलिसकर्मी घायल हो गए। वही जख्मी हुए पुलिसकर्मियों का इलाज रघुनाथपुर पीएचसी में कराया गया। 

उधर,पुलिस ने पथराव करने के मामले में पांच नामजद तथा आधा दर्जन अज्ञात के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करते हुए गिरफ्तारी के लिए छापेमारी शुरी कर दिया। इस बीच रविवार को दो हमलावरों को गिरफ्तार किया गया। जिनकी पहचान ललन जी डेरा निवासी जयराम नोनिया,पिता- हरकिशुन नोनिया एवं धनजी नोनिया,पिता- जयराम नोनिया के रूप में हुई। वही इस मामले में मुख्य शराब तस्कर चंदन नोनिया की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है जिसके लिए पुलिस इलाके में लगातार छापेमारी कर रही है।

थानाध्यक्ष बैजनाथ चौधरी के मुताबिक पुलिस को सूचना मिली थी कि चंदन नोनिया अपने घर पर शराब की बड़ी खेप छिपा कर रखा है जिसको जब्त करने के लिए उसके गाँव में छापेमारी की गई। इस बीच पुलिस पर तस्करों ने हमला बोल दिया। इस हमले में महिला सिपाही रेखा कुमारी तथा सिपाही विजय कुमार यादव चोटिल हुए है। वही गिरफ्तार दोनो आरोपियों को जेल भेजने की तैयारी चल रही है।


................. ................. ............... ..............
Send us news at: buxaronlinenews@gmail.com

ख़बरें भेजें और हम पहुंचाएंगे, 
आपकी खबर को सही जगह तक.... 









 



Post a Comment

0 Comments

Close Menu