Ad Code


24 घन्टें के अंदर फरार कैदी को पुलिस ने किया अरेस्ट,कड़ी सुरक्षा व्यवस्था में आज जाएगा जेल- ASP राज- police-team



(बक्सर ऑनलाइन न्यूज):-  पत्नी से मारपीट करने के मामले में लंबे समय से फरार चल रहे वारंटी राजेश यादव,ग्राम- मझवारी को सिमरी थाना द्वारा गिरफ्तार कर रविवार को न्यायालय में पेशी के लिए ले जाया जा रहा था इसी बीच नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत गोलंबर के समीप कैदी अपना हथकड़ी सरका कर थानाकर्मियो की आँखों को चकमा देकर जाम का फायदा उठाकर भाग गया। जिसके बाद पुलिस लगातार उसकी खोजबीन में लगी रही। 

इस बीच सोमवार सुबह डुमराँव एसडीपीओ सह सहायक पुलिस अधीक्षक श्रीराज से मिली जानकारी के अनुसार फरार कैदी को सिमरी थाना पुलिस ने 24 घण्टों के अंदर ढूंढ निकाला है। एएसपी ने बताया कि कैदी की गिरफ्तारी के लिए उनके निर्देश पर रातभर छापेमारी चली जिसमे कैदी राजेश यादव को दोबारा गिरफ्तार करने में पुलिस सफल रही। उन्होंने बताया कि कैदी को औद्योगिक थाना क्षेत्र के दलसागर गाँव के पास से पकड़ा गया है। एएसपी श्रीराज ने कहा कि कैदी के खिलाफ एक और मामला दर्ज कर लिया गया है साथ ही आज उसको कड़ी सुरक्षा व्यवस्था में न्यायालय में प्रस्तुत किया जाएगा।

................. ................. ............... ..............
Send us news at: buxaronlinenews@gmail.com

ख़बरें भेजें और हम पहुंचाएंगे, 
आपकी खबर को सही जगह तक.... 









 



Post a Comment

0 Comments

Close Menu