Ad Code


नगर निकाय चुनाव में बक्सर व डुमरांव की चेयरमैन और उपचेयरमैन की सीेटें आरक्षित- nagar-parishad



(बक्सर ऑनलाइन न्यूज):-  पिछले कई दिनों से जिले में नगर निकाय चुनाव की सरगर्मियां तेज थी लेकिन गुरुवार को निर्वाचन आयोग ने जिले के दोनों नगर परिषद बक्सर व डुमरांव की मुख्य व उपमुख्य पार्षद सीट पिछड़े वर्ग के उम्मीदवारों के लिए आरक्षित कर दिया है। जिससे कइयों के उम्मीदों पर पानी फिर गया।
  
निर्वाचन आयोग के मुताबिक दोनों नप क्षेत्र के मुख्य पार्षद की कुर्सी के लिए पिछड़े वर्ग की महिलाएं ही खड़ी होंगी। वहीं, डुमरांव उपमुख्य पार्षद की सीट पर पिछड़े वर्ग के लिए अन्य उम्मीदवार यानि महिला और पुरुष कोई भी खड़ा हो सकता है। लेकिन, बक्सर उपमुख्य पार्षद की सीट की पिछड़े वर्ग की महिला उम्मीदवार के लिए आरक्षित कर दिया है। वही  निर्वाचन आयोग के इस फैसले से उन उम्मीदवारों में अधिक मायूसी छा गई है जो पहले से चुनाव की तैयारियों में जुट कर नप क्षेत्र में अपने बड़े-बड़े बैनर व पोस्टर लगा रखें थे।


................. ................. ............... ..............
Send us news at: buxaronlinenews@gmail.com

ख़बरें भेजें और हम पहुंचाएंगे, 
आपकी खबर को सही जगह तक.... 









 



Post a Comment

0 Comments

Close Menu