Ad Code


अवैध वसूली का आरोप लगा सरकारी उच्च विद्यालय में छात्रों ने किया हंगामा- dumraon-sub


(बक्सर ऑनलाइन न्यूज):-  शनिवार को डुमराँव अनुमंडल क्षेत्र के कोरानसराय स्थित प्लस टू उच्च विद्यालय में छात्रों ने जमकर हंगामा किया। छात्रों का आरोप था कि उनसे 9th और 10th में एडमिशन के नाम पर बिना रशीद के अवैध वसूली किये जा रहे है ऐसे में छात्रों के गंभीर आरोप के बाद विद्यालय प्रबंधक कमेटी पर कई सवाल खड़े हो रहे है। हालांकि, हंगामा की सूचना मिलने पर कोरानसराय थानाध्यक्ष जुनैद आलम सदलबल मौके पर पहुँच छात्रों की बातों को सुनकर उन्हें समझा बुझा कर शांत कराया।



उधर, इस मामले में प्रधानाध्यापक रामबचन सिंह से टेलीफोनिक बातचीत कर सवाल किए गए तो उन्होंने कहा कि छात्रों से किसी तरह का कोई अवैध वसूली नही किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि सरकार के नियमावली के अनुसार प्रत्येक वर्ष एडमिशन के दौरान छात्र कोष के लिए चार्ज लगते है जिसका बकायदा रजिस्टर मेंटेन होता है। वही इसबार रशीद नही होने के वजह से छात्रों ने चार्ज देने के बदले रशीद की मांग को लेकर हंगामा किया है। जिसको लेकर विद्यालय प्रबंधक कमेटी के द्वारा यह कहा गया है कि दशहरा पर्व के बाद सभी छात्रों को छात्र राहत कोष में जमा होने वाले पैसों का रशीद दिया जाएगा।

................. ................. ............... ..............
Send us news at: buxaronlinenews@gmail.com

ख़बरें भेजें और हम पहुंचाएंगे, 
आपकी खबर को सही जगह तक.... 









 



Post a Comment

0 Comments

Close Menu