(बक्सर ऑनलाइन न्यूज):- बुधवार को जिला पदाधिकारी अमन समीर के द्वारा राजपुर प्रखण्ड के तियरा पंचायत अंतर्गत कस्तुरबा गाँधी आवासीय बालिका विद्यालय तियरा का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के क्रम में पाया गया कि इस आवासीय विद्यालय में निर्धारित क्षमता 100 के विरूद्ध कुल 100 छात्राएँ नामांकित थी, जिनमें से 79 छात्राएँ उपस्थित पायी गयी। निरीक्षण के क्रम में आवासीय विद्यालय का रसोई घर का अवलोकन किया गया। रसोई घर में ही आर0ओ0 लगा हुआ पाया गया, जो उचित स्थल पर नहीं था। मेन्यु तालिका भी रसोई घर के दिवाल पर अंकित न कर बाहर लगाया गया था तथा साफ-सफाई का भी अभाव पाया गया। निरीक्षण के क्रम में शौचालय कक्ष चालू हालत में नहीं पाया गया। निरीक्षण के क्रम में पाया गया कि आवासित छात्राएँ सम्बद्ध मध्य विद्यालय में अध्ययन कर रही है। छात्राओं के कक्ष का निरीक्षण किया गया। कक्ष में दिवारो पर ज्ञानवर्द्धक जानकारी अंकित नहीं की गयी थी तथा खिडकी का पर्दा एवं बेड भी व्यवस्थित नहीं था। विभाग द्वारा प्राप्त कराये जा रहे मूलभूत सुविधा का भी अभाव पाया गया। प्रधानाध्यापक एवं वार्डेन को निर्देश दिया गया कि 15 दिनों के अंदर गुणवतापूर्ण शिक्षा हेतु कार्य योजना के साथ-साथ आवासीय विद्यालय की व्यवस्था में सुधार लाना सुनिश्चित करेंगे। निरीक्षण के क्रम में निर्देश दिया गया कि छात्राओं के आवासीय कक्ष के दीवार पर ज्ञानवर्द्धक जानकारी अंकित करने के साथ-साथ विज्ञान, विभिन्न प्रकार के नक्शों का चार्ट भी दीवार पर लगवाये तथा उस आधार पर छात्राओं को सामान्य ज्ञान की जानकारी दे।
सभी प्रखण्ड विकास पदाधिकारी एवं सभी प्रखण्ड शिक्षा पदाधिकारी को निर्देश दिया गया कि प्रखण्डों में अवस्थित कस्तुरबा गाँधी आवासीय बालिका विद्यालय में शिक्षा व्यवस्था एवं आवासीय व्यवस्था में सुधार हेतु विद्यालय को गोद ले। तदनुसार साप्ताहिक निरीक्षण कर व्यवस्था में सुधार लाना सुनिश्चित करेंगे। प्रधानाध्यापक को आवासीय विद्यालय के परिसर में फलदार वृक्ष लगाने का निर्देश दिया गया। कार्यक्रम पदाधिकारी मनरेगा को निर्देश दिया गया कि आवासीय विद्यालय को चाहरदीवारी एवं सोख्ता का निर्माण कराना सुनिश्चित करेंगे। मध्य विद्यालय का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के क्रम में वर्ग कक्षा 1 एवं 8 में अध्यापन की स्थिति की समीक्षा की गयी। अध्यापन की स्थिति असंतोषजनक पायी गई। छात्रों की उपस्थिति भी कम पायी गयी। वर्ग कक्षा 8 बी0 में उपस्थित छात्राओं जिसमें कस्तुरबा गाँधी आवासीय बालिका विद्यालय की भी छात्राएँ अध्ययनरत थी, से पढाये गये विषय वस्तु से संबंधित प्रश्न पूछे गये, कुछ छात्राओं के द्वारा उतर दिया गया, परन्तु अधिकांश छात्राएँ जिसमें कस्तरबा गाँधी आवासीय बालिका विद्यालय की भी छात्राएँ थी, में जानकारी का अभाव पाया गया। निरीक्षण के क्रम में उपस्थित प्रखण्ड शिक्षा पदाधिकारी एवं प्रधानाध्यापक को निर्देश दिया गया कि अध्यापन कार्य में सुधार हेतु निरीक्षण के क्रम में दिये गये निदेश के आधार पर सभी आवश्यक कार्रवाई सुनिश्चित करेंगे तथा अध्यापन कार्य करा रहे शिक्षक की योग्यता की भी समीक्षा करेंगे। प्रधानाध्यापक को यह निर्देश दिया गया कि विद्यालय में माहवार पाठय तालिका बनाकर उस आधार पर अध्यापन कार्य कराना सुनिश्चित करेंगे।
................. ................. ............... ..............
Send us news at: buxaronlinenews@gmail.com
ख़बरें भेजें और हम पहुंचाएंगे,
0 Comments