(बक्सर ऑनलाइन न्यूज) :- बुधवार को मुख्य सचिव, बिहार सरकार के निर्देशानुसार प्रशासनिक एवं अन्य पदाधिकारियों के द्वारा प्रातः काल से ही पंचायतों का भ्रमण कर योजनाओं की जाँच की गई।
हर घर नल योजना के तहत एंव पक्की गली नाली योजना के तहत लोक स्वास्थ्य प्रमण्डल बक्सर द्वारा कराये गये कार्यों के जाँच किये जाने हेतु बिन्दु :-काम पूरा होने के बाद सड़क की बहाली, स्वीकृत अनुमान के अनुसार घटकों को पूरा करना अनुमानित लक्ष्य के विरूद्ध दिये गये घरेलू कनेक्शन, पाईप की लम्बाई (विभिन्न आकार) विशेष रूप से गैर आवासीय क्षेत्रों में पाईप की औसत गहराई, स्टेजिंग और पम्प हाउस का काम, क्लोरीनेटर का प्रावधान, विद्युत उतार चढाव को संभालने के लिए स्टेबलाइजर का प्रावधान, WTP (West treatment plant) और यह काम कर रहा है विशेष रूप से बैकवाश और मीडिया प्रतिस्थापन अनुसूचि के अनुसार विभागीय कनीय अभियंता को FTK (Field testing kit) प्रदान किये गये है, वे जमीन पर गुणवता का पता लगाने के लिए इसका इस्तेमाल कर सकते है, ऑपरेटर को भुगतान, योजना की कार्य क्षमता आदि।
अपर समाहर्ता बक्सर के द्वारा बक्सर प्रखंड के चुरामनपुर पंचायत में विभिन्न योजनाओं का जांच किया गया। उप विकास आयुक्त बक्सर के द्वारा बक्सर प्रखंड के खुटहा पंचायत में विभिन्न योजनाओं का जांच किया गया। अनुमंडल पदाधिकारी डुमराव के द्वारा डुमराव प्रखंड के भोजपुर जदीद पंचायत में विभिन्न योजनाओं का जांच किया गया। अपर अनुमंडल पदाधिकारी बक्सर के द्वारा राजपुर प्रखंड के राजपुर पंचायत में विभिन्न योजनाओं का जांच किया गया। वरीय उप समाहर्ता बक्सर के द्वारा चौसा प्रखंड के चौसा पंचायत में विभिन्न योजनाओं का जांच किया गया। वरीय उप समाहर्ता बक्सर के द्वारा इटाढ़ी प्रखंड के अतरौना पंचायत में विभिन्न योजनाओं का जांच किया गया। वरीय उप समाहर्ता बक्सर के द्वारा नावानगर प्रखंड के नावानगर पंचायत में विभिन्न योजनाओं का जांच किया गया। जिला कल्याण पदाधिकारी बक्सर के द्वारा ब्रह्मपुर प्रखंड के हरनाथपुर पंचायत में विभिन्न योजनाओं का जांच किया गया। जिला सांख्यिकी पदाधिकारी बक्सर के द्वारा ब्रह्मपुर प्रखंड के महुआर पंचायत में विभिन्न योजनाओं का जांच किया गया। जिला प्रोग्राम पदाधिकारी आईसीडीएस बक्सर के द्वारा ब्रह्मपुर प्रखंड के निमेज पंचायत में विभिन्न योजनाओं का जांच किया गया। जिला कृषि पदाधिकारी बक्सर के द्वारा ब्रह्मपुर प्रखंड के गहोना पंचायत में विभिन्न योजनाओं का जांच किया गया। जिला सहकारिता पदाधिकारी बक्सर के द्वारा सिमरी प्रखंड के केशोपुर पंचायत में विभिन्न योजनाओं का जांच किया गया। सहायक निदेशक सामाजिक सुरक्षा कोषांग बक्सर के द्वारा सिमरी प्रखंड के सिमरी पंचायत में विभिन्न योजनाओं का जांच किया गया। जिला नियोजन पदाधिकारी बक्सर के द्वारा सिमरी प्रखंड के मझवारी पंचायत में विभिन्न योजनाओं का जांच किया गया। उप निर्वाचन पदाधिकारी बक्सर के द्वारा सिमरी प्रखंड के सहियार पंचायत में विभिन्न योजनाओं का जांच किया गया। कार्यपालक अभियंता पद पर मंडल बक्सर के द्वारा ब्रह्मपुर प्रखंड के एकरासी पंचायत में विभिन्न योजनाओं का जांच किया गया। कार्यपालक अभियंता लघु सिंचाई प्रमंडल बक्सर के द्वारा सिमरी प्रखंड के राजपुर परसनपाह पंचायत में विभिन्न योजनाओं का जांच किया गया। कार्यपालक अभियंता ग्रामीण कार्य विभाग कार्य प्रमंडल बक्सर के द्वारा सिमरी प्रखंड के पडरी पंचायत में विभिन्न योजनाओं का जांच किया गया। कार्यपालक अभियंता ग्रामीण कार्य विभाग कार्य प्रमंडल डुमरांव के द्वारा सिमरी प्रखंड में कठार पंचायत में विभिन्न योजनाओं का जांच किया गया। अंचलाधिकारी इटाढ़ी के द्वारा इटाढ़ी प्रखंड के हकीमपुर पंचायत में विभिन्न योजनाओं का जांच किया गया। प्रखंड विकास पदाधिकारी इटाढी के द्वारा इटाढ़ी प्रखंड के हकीमपुर पंचायत में विभिन्न योजनाओं का जांच किया गया। प्रखंड विकास पदाधिकारी डुमरांव के द्वारा डुमराव प्रखंड के भोजपुर कदीम पंचायत में विभिन्न योजनाओं का जांच किया गया। अंचलाधिकारी नावानगर के द्वारा नावानगर प्रखंड के अतिमि पंचायत में विभिन्न योजनाओं का जांच किया गया। प्रखंड विकास पदाधिकारी चौगाई के द्वारा चौगाई प्रखंड के चौगाई पंचायत में विभिन्न योजनाओं का जांच किया गया। प्रखंड विकास पदाधिकारी चक्की के द्वारा ब्रह्मपुर प्रखंड के उतरी नेनीजोर पंचायत में विभिन्न योजनाओं का जांच किया गया। प्रखंड विकास पदाधिकारी सिमरी के द्वारा सिमरी प्रखंड के राजापुर पंचायत में विभिन्न योजनाओं का जांच किया गया। अंचलाधिकारी चक्की-सह-सिमरी के द्वारा सिमरी प्रखंड के गंगौली पंचायत में विभिन्न योजनाओं का जांच किया गया। प्रखंड विकास पदाधिकारी केसठ के द्वारा ब्रह्मपुर प्रखंड के ब्रह्मपुर पंचायत में विभिन्न योजनाओं का जांच किया गया। इस प्रकार कुल 29 अलग-अलग पदाधिकारियों के द्वारा विभिन्न प्रखंड के विभिन्न पंचायतों में चल रहे योजनाओं की जाँच की गई है।
................. ................. ............... ..............
Send us news at: buxaronlinenews@gmail.com
ख़बरें भेजें और हम पहुंचाएंगे,
0 Comments