Ad Code


हिंदी दिवस पर सदर एसडीओ की अध्यक्षता में विमर्श संगोष्ठी का हुआ आयोजन



(बक्सर ऑनलाइन न्यूज):-  बुधवार को सदर अनुमंडल पदाधिकारी धीरेंद्र कुमार मिश्रा की अध्यक्षता में विश्व हिन्दी दिवस के उपलक्ष्य पर विमर्श संगोष्ठी का आयोजन किया गया। यह संगोष्ठी अनुमंडल पदाधिकारी के कार्यालय में आयोजित हुआ,जिसमे सदर बीडीओ दीपचंद्र जोशी,अपर अनुमंडल पदाधिकारी दीपक कुमार सहित शहर के दर्जनों प्रबुद्ध जन उपस्थित रहे।

संगोष्ठी में हिंदी भाषा पर चर्चा की गई। इस दौरान वक्ताओं ने कहा कि ज्ञात हो कि 14 सितंबर 1949 को देवनागरी लिपि में हिन्दी कोआधिकारिक भाषा घोषित किया गया। वही 14 सितंबर 1953 में प्रथम बार हिन्दी दिवस मनाया गया। भारत के पहले प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरु ने इस दिन को हिंदी दिवस के रूप में मनाने की घोषणा की थी। भारत सरकार के गृह मंत्रालय के अधीन राज भाषा विभाग आधिकारिक कार्यों को करता है। आज के इस कार्यक्रम में अनुमंडल पदाधिकारी सहित अन्य पदाधिकारियों तथा कर्मियों के द्वारा अपने अपने विचार रखे गए। किस प्रकार कार्यालय के स्तर पर हिन्दी भाषा को और ज्यादा समृद्ध किया जाय । इसके साथ ही धन्यवाद भाषण के साथ इस विमर्श संगोष्ठी का समापन किया गया।


................. ................. ............... ..............
Send us news at: buxaronlinenews@gmail.com

ख़बरें भेजें और हम पहुंचाएंगे, 
आपकी खबर को सही जगह तक.... 









 



Post a Comment

0 Comments

Close Menu