(बक्सर ऑनलाइन न्यूज):- राजधानी पटना के कंकड़बाग स्थित पाटलिपुत्रा स्पोर्ट कॉम्लेक्स स्टेडियम में आयोजित ताइक्वांडो स्टेट चैंपियनशिप 2022 में बक्सर जिले के महिला खिलाड़ियों ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए 6 मेडल जीत जिले का नाम पूरे राज्य में रौशन किया है।
इस सम्बंध में अधिक जानकारी देते हुए बक्सर डिस्ट्रिक्ट ताइक्वांडो क्लब के कोच शैलेश सिंह ने बताया कि इस राज्यस्तरीय प्रतियोगिता में बक्सर जिले से कुल 14 खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया था। जिसमे से 6 खिलाड़ियों को विजय प्राप्त हुआ है। उन्होंने बताया कि सभी विजेता खिलाड़ियों को प्रतियोगिता के मुख्य अतिथि आईपीएस अधिकारी रविन्द्र शंकर्ण के हाथों मेडल देकर सम्मानित किया गया। शैलेश ने बताया कि बक्सर की महिला खिलाड़ियों में से सृष्टि राज और अनुष्का पान्डेय ने गोल्ड मेडल जीता है। जबकि, राशि कुमारी,आराध्या श्री और अंकुश यादव ने ब्रॉन्ज़ मेडल जीता है।
वही सभी विजेता खिलाड़ियों को ताइक्वांडो प्रेसिडेंट सुनील कुमार, ताइक्वांडो सेक्रेटरी सजंय कुमार सिंह ,त्रिलोकी नाथ तिवारी,शैलेश कुमार सिंह ,मृत्युंजय राय के द्वारा बधाई एवं शुभकामनाएं दी गई।
................. ................. ............... ..............
Send us news at: buxaronlinenews@gmail.com
ख़बरें भेजें और हम पहुंचाएंगे,
0 Comments