Ad Code


BST बस सर्विस में दो छात्रों का बना फ्री स्टूडेंट पास,बगैर किराए के पढ़ने जाएंगे कोचिंग- monday-bst-bus



(बक्सर ऑनलाइन न्यूज):-  सोमवार को भोलेशंकर ट्रांसपोर्ट कम्पनी के कार्यालय पर दो छात्रों का फ्री पास बना। जिसके बाद दोनों छात्र प्रतिदिन इस पास को दिखा कर BST बसों से अपने स्कूल अथवा कोचिंग संस्थान में बगैर किराए के पढ़ने जाएंगे।

यह बस यात्रा पास छात्रों को भोलेशंकर ट्रांसपोर्ट के मालिक हर्ष रंजन उर्फ चंदन सिंह ने अपने हाथों से दिया। इस सम्बंध में जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि कोरानसराय के वसीम अंसारी और अशिक अंसारी दो छात्र कल कार्यालय पर आकर अपना कोचिंग संस्थान का आईडी कार्ड दिखा कर BST बस सर्विस के माध्यम से फ्री स्टूडेंट पास बनवाने के लिए आवेदन दिया। जिसके बाद दोनों छात्रों को कोरानसराय टू डुमराँव के लिए फ्री स्टूडेंट पास निर्गत किया गया। बस मालिक हर्ष रंजन सिंह ने कहा कि इस पास को दिखा कर छात्र अपने स्कूल,कॉलेज और कोचिंग सेंटर में निशुल्क जा सकते है। उनसे कोई किराया नही वसूला जाएगा।


................. ................. ............... ..............
Send us news at: buxaronlinenews@gmail.com

ख़बरें भेजें और हम पहुंचाएंगे, 
आपकी खबर को सही जगह तक.... 









 



Post a Comment

0 Comments

Close Menu