(बक्सर ऑनलाइन न्यूज):- विश्व आदिवासी दिवस के मौके पर डुमराँव अनुमंडल क्षेत्र के बड़का ढकाइच में मंगलवार को गोड आदिवासी समुदाय के भारी संख्या में लोग उपस्थित हुए। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में बिहारी गोंड, विशिष्ट अतिथि के रूप में समता फुले परिषद् के प्रदेश महासचिव संतोष गोंड, गंगौली पंचायत के मुखिया रामयश गोंड, कोरान सराय पंचायत के बीडीसी सरोज गोंड, नन्दजी गोंड, कृष्णा गोंड , शशिभूषण गोंड, शोभा देवी, शिवकुमारी देवी, अमित गोंड रहे।कार्यक्रम के अध्यक्षता गौतम गोंड व संचालन छात्र नेता रामजीत गोंड ने किया।
कार्यक्रम के दौरान जिले के जनजाति समुदाय से शनि आर्यन गोंड सैनिक स्कूल राजस्थान, इंटरेस्ट एग्जाम पास किए उनका सम्मानित किया गया। साथ ही कार्यक्रम में छात्र छात्राएँ एवं महिलाएँ भी बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिए। वही शिवकुमारी देवी ने महिलाओं को पढने कि बात कही। मुख्य अतिथि ने कहा कि बिहार राज्य में भी आदिवासी है, सयुंक्त राष्ट्र संघ अमेरिका द्वारा 1994 में घोषित 9 अगस्त को विश्व आदिवासी दिवस घोषित किया था। जिन्हें पूरा देश जानता है। बिहार में विश्व आदिवासी दिवस को त्योहार के रूप में मनाया जाता है। यहां जगह जगह आयोजित होने वाले कार्यक्रमों में अधिकारी कर्मचारी के साथ साथ छात्र छात्राएं बड़ी संख्या में अवकाश (छुट्टी) लेकर कार्यक्रम में हिस्सा लेते हैं। कार्यक्रम में पर्यावरण संरक्षण एवं आदिवासी हितों की रक्षा के साथ संयुक्त राष्ट्र संघ के उद्देश्य को सभा सम्मेलन, रैली के माध्यम से जन जन तक ट्राइबल संस्कृति, भाषा को संरक्षण हेतु , ट्राइबल की संस्कृति, भाषा के अस्तित्व व इतिहास को पहुंचाया जाता है। यदि इस दिन अवकाश घोषित होगा तो मुल निवासी समाज इस दिवस को और भी उत्साहपूर्वक मनाएंगे।
इस दौरान कार्यक्रम का संचालन कर रहे छात्र नेता रामजीत गोंड ने कहा कि बिहार राज्य में 9 अगस्त विश्व आदिवासी के दिन एक दिन का अवकाश घोषित किया जाए जबकि इस दिन अन्य ट्राइबल बाहुल्य राज्यों में भी इस दिन अवकाश रहता है। कार्यक्रम में अविनाश गोंड, महतम गोंड, राजमति देवी, अमित, भिखारी, शिवशंकर, गोबिंद, अजीत, संतोष, कृष्णा, महावीर, ममता कुमारी, सुधीर, लक्ष्मी देवी, पप्पू गोंड, प्रदिप, निर्मल, ब्रजेश, मंजी, विश्वमित्र, अनिल, दिनेश, रामायण, अक्षय, मुन्ना व अन्य लोग मौजूद रहे।
................. ................. ............... ..............
Send us news at: buxaronlinenews@gmail.com
ख़बरें भेजें और हम पहुंचाएंगे,
0 Comments