Ad Code


BPSC 66 वीं में RDO पद पर चयनित दो अभ्यर्थियों को इकरा डिजायर स्कूल में किया गया सम्मानित- bpsc-exam




(बक्सर ऑनलाइन न्यूज):-  सिमरी प्रखंड अंतर्गत सिमरी-राजपुर रोड स्थित इकरा डिजायर इंग्लिश स्कूल के प्रांगण में बीते दिन बीपीएससी सफल अभ्यर्थियों के लिए स्वागत सह सम्मान समारोह का आयोजन विद्यालय के व्यवस्थापक शिक्षाविद इमरान अख्तर के द्वारा किया गया। जिसमें बीपीएससी 66 वीं में सफलता हासिल कर RDO पद के चयनित हुए अभिषेक कुमार आशीष एवं संजू कुमारी को अंगवस्त्र, फूलमाला एवं मोमेंटो भेंटकर सम्मानित किया गया।

वही समारोह के मुख्य आयोजनकर्ता इमरान अख्तर ने बताया कि BPSC निकाल कर RDO बने अभिषेक कुमार आशीष सरकारी स्कूल की शिक्षिका अनिता देवी के पुत्र है जो अपनी माँ के बताए गए रास्ते पर चल कर कड़ी मेहनत के बल पर सफलता हासिल किए है। वही संजू देवी भी RDO पद के लिए चयनित होकर घर-परिवार के साथ साथ गाँव व जिला का नाम रौशन करते हुए महिला सशक्तिकरण का मिसाल कायम किया है। इमरान अख्तर ने बताया कि इस मौके पर दोनों सफल अभ्यर्थियों ने स्कूली बच्चों के समक्ष अपनी विचारों को रखा और सफलता का मंत्र विद्यार्थियों को दी।


................. ................. ............... ..............
Send us news at: buxaronlinenews@gmail.com

ख़बरें भेजें और हम पहुंचाएंगे, 
आपकी खबर को सही जगह तक.... 





 



Post a Comment

0 Comments

Close Menu