(बक्सर ऑनलाइन न्यूज):- सिमरी प्रखंड क्षेत्र के बड़का राजपुर स्थित ऑक्सफोर्ड कॉन्वेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल में रक्षाबंधन पर्व से पूर्व राखी बनाओ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें विद्यालय की सभी छात्र-छात्राओं ने राखियां बनाकर प्रतिभा का प्रदर्शन किया। वही छात्र-छात्राओं द्वारा बनाई गयी ये राखियां सरहद पर देश की रक्षा कर रहे वीर सैनिकों को भेजी जाएंगी।
इस सम्बंध में अधिक जानकारी देते हुए विद्यालय के निदेशक शिक्षाविद रूपेश चौबे ने बताया कि राखी बनाओ प्रतियोगिता तीन वर्गों में आयोजित किया गया। प्राइमरी वर्ग,जूनियर वर्ग एवं सीनियर वर्ग ,उन्होंने बताया कि स्कूल के छात्र-छात्राओं को इन्ही वर्गों के हिसाब से प्रतियोगिता में शामिल किया गया था जिसमे प्रतिभागियों ने अपनी हाथों से स्वयं अच्छी अच्छी राखियां बनाई और शिक्षकों के समक्ष प्रस्तुत किया। जिसके बाद विद्यालय परिवार की ओर से बेहतर बनाने वाले प्रतिभगियों को पुरस्कृत किया गया जबकि, अन्य छात्रों का हौसला अफजाई किया गया।
................. ................. ............... ..............
Send us news at: buxaronlinenews@gmail.com
ख़बरें भेजें और हम पहुंचाएंगे,
0 Comments