Ad Code


हर्षोल्लास के साथ मनाया गया मोहर्रम,शहर में निकाली गई भव्य ताजिया जुलूस- tuesday




(बक्सर ऑनलाइन न्यूज):-  शहीदाने करबला की याद में मनाया जाने वाला मुहर्रम का पर्व मंगलवार को पूरे जिले में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कोरोना को लेकर दो साल बाद हो रहे इस पर्व को लेकर ताजियादारों द्वारा एक से बढ़कर एक तजिए बनाए गए है। इस्लामी कैलेंडर के हिसाब से साल का पहला महीना मुहर्रम से ही शुरू होता है। 

हजरत मुहम्मद साहब के नवासे हजरत इमाम हसन व हुसैन की शहादत की याद में नवमी व दसवीं को अखाड़ा व ताजिया जुलूस निकाल कर दसवीं की सुबह करबला में पहलाम किया जाता है। सभी इमामबाड़ा कमेटी ने मोहर्रम पर अखाड़ा जुलूस या ताजिया निकाला गया। शहर में कई स्थानों पर इमामबाड़ा पर मुस्लिम समुदाय के लोगों ने निशान गाड़ कर हजरत इमाम हुसैन की याद में फातिहा पढ़ने की रस्म अदा की। बड़ी मस्जिद के मौलाना बताते हैं कि मुहर्रम दो कारणों से मनाया जाता है। एक तो हजरत मोहम्मद साहब के नवाशे हजरत इमाम हुसैन को 72 साथियों और उनके स्वजन के साथ कर्बला के मैदान में मुहर्रम के दसवीं तारीख को ही धोखा से बुलाकर शहीद कर दिया गया था। जिसकी याद में सिया समुदाय के लोग शोक मनाते हैं तथा सुन्नी समुदाय इमाम हुसैन के शहादत पर उनकी बहादुरी को याद करते हैं। दूसरा यह भी है कि इस्लाम में अरबी की 10 तारीख को पाक दिन माना गया है। क्योंकि हजरत मोहम्मद साहब के पूर्व मु. ईसा का जन्म इसी तारीख को हुआ था। जिनको याद कर लोग मुहर्रम में फातिहा पढ़ते हैं। नगर के मेन रोड, दर्जी मोहल्ला, मच्छरहट्टा पुल, बड़ी बाजार अखाड़ा, बारी टोला, कोइरपुरवा, सराय फटक, सोहनी पट्टी आखाड़ा, गजाध्रगंज, मुसाफिरगंज, नया बाजार आखाड़ा आदि जगहों से भव्य ताजिया जुलूस निकला और युवाओं द्वारा करतब दिखाया गया। दो साल के बाद जिला प्रशासन व पुलिस प्रशासन ने मुहर्रम का त्योहार मनाने के लिए इस बार नगर के मुस्लिम बहुल विभिन्न गांवों में ताजियादारों को लाईसेंस निर्गत किया है। वहीं सराय फटक पर एसडीओ, डीएसपी व थानाध्यक्ष स्वयं मौजूद रहे। हालांकि, पर्व के दौरान शांति-व्यवस्था को लेकर प्रशासन व पुलिस महकमा काफी अलर्ट है। सोमवार को पर्व के नवमी पर अकीदतमंदों ने जहां, एकदिनी रोजा रख अन्य धार्मिक रस्में पूरी की। वहीं, देर रात ताजियादारों ने डंके एवं लाठी के साथ मातमी जुलूस निकाल इमाम हुसैन को अकीदत पेश की।


................. ................. ............... ..............
Send us news at: buxaronlinenews@gmail.com

ख़बरें भेजें और हम पहुंचाएंगे, 
आपकी खबर को सही जगह तक.... 





 



Post a Comment

0 Comments

Close Menu