(बक्सर ऑनलाइन न्यूज):- लेट्स इंस्पायर बिहार - सासाराम चैप्टर (Let's Inspire Bihar - Sasaram Chapter) के द्वारा ऐतिहासिक शेरशाह सूरी मकबरा ( पानी रौजा) के प्रांगण में, "रोज किंडरगार्टन मेरी पब्लिक स्कूल" के बच्चों को पुरस्कृत किया गया। इस दौरान उन्हें छात्र छात्राओं के बीच बिहार की गौरवशाली इतिहास के अलावे कई विषयों पर बातें की गई और उनके उज्जवल भविष्य की कामना भी किया गया।
गृह विभाग के विशेष सचिव आदरणीय विकास वैभव की इस मुहिम - लेट्स इंस्पायरर बिहार (सासाराम चैप्टर), जिसका उद्देश्य है बिहार के बच्चों को प्रेरित करना और उन्हें शिक्षा के लिए मार्गदर्शन करना है जिसके माध्यम से बच्चे बच्चियों की उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए सभी शैक्षणिक संस्थानों में कार्यक्रम किया जा रहा है। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में लेट्स इंस्पायर बिहार के सदस्य संतोष कुमार अग्रवाल, रवि कांत सोनी, धर्मेंद्र दुबे, धनंजय केसरी, तथा स्कूल के संस्थापक अजय कुमार मेहता (सुपुत्र स्वर्गीय राम कृपाल महतो) की भूमिका सराहनीय रही।
................. ................. ............... ..............
Send us news at: buxaronlinenews@gmail.com
ख़बरें भेजें और हम पहुंचाएंगे,
0 Comments