- ड्यू लिस्ट के आधार पर टीके की पहली, दूसरी और तीसरी डोज से वंचित लाभुकों को लगाए जाएगी निर्धारित डोज
- जिला स्वास्थ्य समिति ने महाअभियान के लिए शिक्षा, आईसीडीएस व कल्याण विभाग से सहयोग के लिए किया पत्राचार
आरा। जिले में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए जिला स्वास्थ्य समिति अब कोरोना संक्रमण के प्रसार को रोकने के लिए पूरी तत्पर है। बीते दिन कोरोना के तीन नए संक्रमित मरीजों की पुष्टि होने के बाद जिले के कोविड टीके से वंचित लोगों को जल्द से जल्द टीकाकृत करने का निर्णय लिया गया है। साथ ही, टीकाकरण के साथ लोगों की कोरोना जांच का भी दायरा बढ़ाया जा रहा है। जिससे कोरोना संक्रमण के प्रसार का पता लगाया जा सके। इसके लिए स्वास्थ्य विभाग स्टेशन पर कोरोना जांच को सख्ती से लागू कराने के लिए जिला प्रशासन से सहयोग लेगा। ताकि, जिले में बाहर से आने वाले लोगों में कोरोना के नए मामलों की जांच कर सके। साथ ही, अब स्टेशन व बस स्टैंड पर अस्थाई शिविर लगाकर कोविड जांच और टीकाककरण साथ-साथ किए जाने की तैयारी है।
स्कूलों और आंगनबाड़ी केंद्रों पर सत्र स्थलों का होगा संचालन :
जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ. संजय कुमार ने बताया कि जिले में ड्यू लिस्ट के आधार पर जिले में ज्यादातर लोग कोविड टीके की दूसरी और प्रीकॉशनरी डोज से वंचित हैं। जिनको टीकाकृत करने के लिए सभी प्रखंडों में शिविर लगाए जा रहे हैं। आगामी रविवार यानी 14 अगस्त को शहरी इलाकों में टीकाकरण का महाअभियान चलाया जाएगा। जिसके तहत सरकारी स्कूलों व आंगनबाड़ी केंद्रों पर टीके की सभी डोज लगाई जाएंगी। इसके लिए जिला शिक्षा पदाधिकारी और आईसीडीएस की डीपीओ रविवार को संबंधित प्रधानाध्यापक और आंगनबाड़ी केंद्रों की सेविकाओं को टीकाकरण की निर्धारित अवधि सुबह आठ बजे से लेकर शाम चार बजे तक स्कूल और आंगनबाड़ी केंद्रों को खुलवाना सुनिश्चित करेंगे। साथ ही, जिला कल्याण पदाधिकारी संबंधित टीकाकरण केंद्रों पर विकास मित्रों से छूटे हुए लाभार्थियों का उत्प्रेरण सुनिश्चित करेंगे।
ड्यू लिस्ट के आधार पर लगाए जाएंगे शिविर :
डॉ. संजय कुमार सिन्हा ने बताया, महाअभियान के लिए ड्यू लिस्ट के आधार पर 45 स्कूलों व आंगनबाड़ी केंद्रों का चयन किया गया है। जिसमें जिला मुख्यालय स्थित प्राथमिक विद्यालय गौसगंज, उर्दू विद्यालय बलबतरा, प्राथमिक विद्यालय उजियार टोला, प्राथमिक विद्यालय मझौवां, मध्य विद्यालय बिंदटोली, आदर्श मध्य विद्यालय मीरगंज, मॉडल स्कूल, महावीर जैन धर्मशाला, प्राथमिक विद्यालय तरी, गुरुनानक अं. मध्य विद्यालय, यादव विद्यापीठ मौलाबाग, उर्दू विद्यालय पकड़ी, सामुदायिक भवन चंदवा, प्राथमिक विद्यालय पकड़ी, मिशन स्कूल, पशुपालन विभाग, जीविका ऑफिस मदन जी का हाता, नेत्र अस्पताल हरि का हाता, नेमीचंद शास्त्री बाबुबाजार, जैन कन्या पाठशाला, जैन स्कूल, अमीरचंद उच्च मध्य विद्यालय, प्राथमिक विद्यालय रौजा, प्राथमिक विद्यालय भालुहीपुर, मुनाको कुंबर मध्य विद्यालय, जैन बाला विश्राम मध्य विद्यालय, मध्य विद्यालय धरहरा, उत्क्रमित मध्य विद्यालय श्रीटोला, प्राथमिक विद्यालय शीतलटोला, मध्य विद्यालय करमनटोला, झोपड़या स्कूल केजी रोड, राजकीय बालिका स्कूल केजी रोड, प्राथमिक विद्यालय जवाहर टोला, क्षत्रिया स्कूल, मध्य विद्यालय धोबीघटवा, उत्क्रमित मध्य विद्यालय बहिरो व काली मंदिर बलबतरा में शिविर लगाए जाएंगे। वहीं, सामुदायिक भवन आंगनबाड़ी केंद्र संख्या 43, वार्ड 26 में कोड संख्या 35, वार्ड 27 में कोड संख्या 32, वार्ड 29 में कोड संख्या 84, वार्ड 34 में कोड संचया 23, वार्ड 43 व 44 दोंनों में सामुदायिक भवन पर टीकाकरण के लिए सत्र संचालित होंगे।
................. ................. ............... ..............
Send us news at: buxaronlinenews@gmail.com
ख़बरें भेजें और हम पहुंचाएंगे,
0 Comments