(बक्सर ऑनलाइन न्यूज):- शहर के रामरेखा घाट स्थित सरस्वती शिशु-विद्या मंदिर में स्वतंत्रता दिवस के मौके पर रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन हुआ। सबसे पहले समारोह में बड़ी मठिया के महंथ चन्द्रमा दास के द्वारा तिरंगा झण्डा फहरा कर देशवासियों को स्वतंत्रता दिवस की बधाई दी गई।
इसके बाद सांस्कृतिक कार्यक्रम का उद्धघाटन सचिव राजेश प्रताप सिंह, उपाध्यक्ष कन्हैया पाठक , अध्यक्ष बैजनाथ प्रसाद और बीपीएससी में नवचयनित सलोनी चतुर्वेदी के द्वारा संयुक्त रूप से दीप-प्रज्वलन और पुष्पार्चन कर के किया गया। वही कार्यक्रम में वन्दना के पश्चात बाल-भारती द्वारा देश-भक्ति से सराबोर रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। अंत में धन्यवाद ज्ञापन विद्यालय के प्रधानाचार्य जैनेंद्र कुमार श्रीवास्तव ने किया। इस मौके पर समिति सदस्य विनोद कुमार, अनिल कुमार सहित बड़ी संख्या में छात्रों के अभिभवकों की उपस्थित रही। इस समारोह को सफल बनाने में विद्यालय के तमाम शिक्षक-शिक्षिकाओं की भूमिका सराहनीय रही।
................. ................. ............... ..............
Send us news at: buxaronlinenews@gmail.com
ख़बरें भेजें और हम पहुंचाएंगे,
0 Comments