Ad Code


साबित खिदमत फाउंडेशन के सदस्यों ने तिरंगा फहरा कर मनाया आजादी का जश्न- independence-day




(बक्सर ऑनलाइन न्यूज):-  स्वतंत्रता दिवस के मौके पर सोमवार को बक्सर के चीनी मिल स्थित साबित खिदमत फाउंडेशन  के प्रांगण में जोशो खरोश के साथ तिरंगा फहरा कर आजादी का जश्न मनाया गया। इस दौरान संस्था के निदेशक डॉक्टर दिलशाद आलम ने सबसे पहले तिरंगे को सलामी देते हुए झंडोत्तोलन किया। वही उन्होंने इस दिन को ऐतिहासिक बताते हुए नारी सशक्तिकरण और पर्यावरण संरक्षण अभियान पर जोर दिया गया। साथ ही भारत के वीर सपूतों को नमन कर राष्ट्रीय गीतों को गाया। इसके अलावा भारत निर्मित स्वदेशी तोप की भी व्याख्या की गई। 

इस मौके पर स्वास्थ्य कर्मी और साबित खिदमत फाउंडेशन के सुरक्षाकर्मी सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहे जहाँ राष्ट्रभक्ति नारो से पूरा परिसर गूंज उठा। इस दौरान नगर परिषद के भावी चेयरमैन प्रत्याशी डॉ निसार अहमद ने 15 अगस्त पर अपने वक्तव्य से लोगों को आकर्षित किया। अंत में समारोह का धन्यवाद ज्ञापन हरेंद्र यादव ने किया। मौके पर स्वास्थ्य कर्मी सोनम, सोनी, उषा ,अविनाश ,हरेंद्र यादव ,नासिर नसीम, इम्तियाज ,अशोक यादव ,मनोज पांडे सहित कई लोग मौजूद थे।


................. ................. ............... ..............
Send us news at: buxaronlinenews@gmail.com

ख़बरें भेजें और हम पहुंचाएंगे, 
आपकी खबर को सही जगह तक.... 





 



Post a Comment

0 Comments

Close Menu