Ad Code


जनरल बोगी से रेल पुलिस ने पकड़ा यूपी वाला दारू- rail-police




(बक्सर ऑनलाइन न्यूज):-  मंगलवार को तस्करी को जा रहे विदेशी शराब की खेप रेल पुलिस ने ट्रेन से बरामद किया है। इस सफलता रात्रि गश्ती के दौरान आरपीएफ एवं जीआरपी की संयुक्त कार्यवाई में मिली है।

इस सम्बंध में अधिक जानकारी देते हुए बक्सर के आरपीएफ इंस्पेक्टर दीपक कुमार सिंह ने बताया कि रात्रि में स्टेशन परिसर के साथ साथ ट्रेनों में आपत्तिजनक सामग्री के खिलाफ सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा था। इसी दौरान गाड़ी संख्या 12295 के जनरल बोगी से दो अलग अलग थैले में रखे कुल 144 पीस अंग्रेजी शराब बरामद की गई। तलाशी के दौरान एक बैग से 96 पीस 8 पीएम टेट्रा पैक एवं दूसरे थैले से 48 पीस ऑफिसर च्वॉइस व्हिस्की बरामद किया गया। आरपीएफ इंस्पेक्टर दीपक सिंह के मुताबिक कुल बरामद शराब 25.920 लीटर है तथा इसका कीमत हजारों रुपये आंकी जा रही है। उन्होंने कहा कि इस मामले में जीआरपी थाने में तस्करों के विरुद्ध मामला दर्ज कर आगे की कार्यवाई शुरू कर दी गई है।


................. ................. ............... ..............
Send us news at: buxaronlinenews@gmail.com

ख़बरें भेजें और हम पहुंचाएंगे, 
आपकी खबर को सही जगह तक.... 








 



Post a Comment

0 Comments

Close Menu