(बक्सर ऑनलाइन न्यूज):- मंगलवार को बक्सर जिला कांग्रेस कमेटी के जिला उपाध्यक्ष प्रवक्ता बजरंगी मिश्रा के नेतृत्व में देश में बढ़ रही महंगाई के खिलाफ शहर में महंगाई चौपाल का आयोजन किया गया। इस दौरान कांग्रेस के जिला अध्यक्ष तथागत हर्षवर्धन ने महंगाई के खिलाफ बोलते हुए कहा कि महंगाई का प्रतीक बन चुकी मोदी सरकार जनता को दोनों हाथों से लूट रही है। पेट्रोल ,डीजल, रसोई गैस, दूध ,दही, पनीर, आटा ,चावल से लेकर कफन तक पर जीएसटी लगाकर महंगाई कर दिया है, इससे जनता में रोष व्याप्त है।
वही चौपाल को संबोधित करते हुए जिला उपाध्यक्ष बजरंगी मिश्रा ने कहा कि बेतहाशा महंगाई के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण दोनो जिम्मेदार है। उन्होंने भाजपा सरकार को दोषी ठहराते हुए कहा कि जनविरोधी आर्थिक नीति के कारण महंगाई बेकाबू हो गई है।
इस कार्यक्रम में पूर्व प्रदेश सचिव कामेश्वर पान्डेय ,राजर्षि राय , राजारमन पांडे ,धनजी पांडे ,अमरनाथ ओझा, संजय पांडे ,वीरेंद्र राम, शिव कांत मिश्रा, सुधीर चौबे ,गुप्तेश्वर चौबे, जमाल अली ,निशांत कुमार ,धनु लाल, भारत यादव, वजीर खान सहित कई कांग्रेस कार्यकर्ता शामिल रहे।
................. ................. ............... ..............
Send us news at: buxaronlinenews@gmail.com
ख़बरें भेजें और हम पहुंचाएंगे,
0 Comments