Ad Code


कट्टा दिखा मनबढु युवकों ने छिनैती की घटना को दिया अंजाम, विडियों वायरल होने पर पुलिस ने उतारा रंगबाजी का भूत



(बक्सर ऑनलाइन न्यूज):-  देशी कट्टा के नोक पर छिनैती की वारदात को अंजाम देते एक विडियों सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। वीडियो के बारे में कहा जा रहा है कि यह डुमराँव अनुमंडल के बीएमपी कैम्प के पास की है। जहाँ कुछ नवयुवक अपने मोबाइल एवं कैमरे से रिल्स बना रहे थे तभी तीन बाइक पर सवार करीब 6 की संख्या में नकाबपोश युवक हाथ में देशी कट्टा लिए उस जगह पर आ धमके और नया भोजपुर ओपी थाना क्षेत्र के चिलहरी गांव के रहनेवाले दिलीप चौबे,पिता- सन्तोष चौबे का मोबाइल फोन तथा कैमरे छीन कर ले भागे। हालांकि, इस पूरी वारदात की तस्वीरें घटनास्थल पर मौजूद एक शख्स ने अपने मोबाइल फोन में कैद कर लिया जो बाद में वायरल हो गया। 

वही घटना की सूचना मिलते ही डुमराँव ASP श्रीराज पुलिस टीम को अलर्ट करते हुए वायरल विडियों के आधार पर अपराधियों को चिन्हित कर गिरफ्तार करने का निर्देश दिए। थोड़ी ही देर बाद वारदात में शामिल कृष्णाब्रह्म थाना क्षेत्र के डुभकी गांव निवासी विकास यादव(कट्टा वाला युवक) समेत उसके अन्य तीन साथियों को पुलिस ने दबोच लिया। वही पूछताछ के बाद पुलिस ने गिरफ्तार सभी अपराधियों को जेल भेज दिया।

................. ................. ............... ..............
Send us news at: buxaronlinenews@gmail.com

ख़बरें भेजें और हम पहुंचाएंगे, 
आपकी खबर को सही जगह तक.... 








 



Post a Comment

0 Comments

Close Menu