(बक्सर ऑनलाइन न्यूज):- लंबे इंतजार के बाद आखिरकार औद्योगिक थाना को अपना जमीन अपना भवन इंडस्ट्रीयल एरिया के बियाडा में मिल गया। जहाँ अंतिम चरण का निर्माण कार्य युद्ध स्तर पर अभी भी जारी है। बता दें कि बीते 15 अगस्त को औद्योगिक थानाध्यक्ष मुकेश कुमार के द्वारा थानाकर्मियो के साथ नए थाना परिसर में झंडारोहण कर निर्माण कार्य का शुभारंभ कराया गया। जिसके बाद धीरे धीरे पुराने थाने से सभी सामानों को नए थाना में पहुचाया गया सिवाय,मालखाना को छोड़ कर।
इस सम्बंध में औद्योगिक थानाध्यक्ष मुकेश कुमार ने बताया कि गुरुवार को मालखाना को भी नए जगह पर शिफ्ट कर दिया गया। इसके लिए जिलाधिकारी के द्वारा ASDM दीपक कुमार को बतौर मजिस्ट्रेट नियुक्त कर उनकी मौजूदगी में मालखाना का ताला खोलकर बकायदा वीडियोग्राफी कराते हुए सभी चीजों की सूची तैयार कर नए थाना भवन में सफलतापूर्वक शिफ्ट किया गया। इस मौके पर नगर अंचल निरीक्षक मुकेश कुमार के अलावे थाना के तमाम स्टाफ उपस्थित रहे। थानाध्यक्ष ने कहा कि अब सभी तरह के कामकाज नए थाना भवन से ही होंगे।
................. ................. ............... ..............
Send us news at: buxaronlinenews@gmail.com
ख़बरें भेजें और हम पहुंचाएंगे,
0 Comments