(बक्सर ऑनलाइन न्यूज):- सिमरी प्रखंड क्षेत्र के बलिहार गाँव स्थित ठाकुरबाड़ी मंदिर प्रांगण में ग्रामीणों के द्वारा श्रीकृष्ण के बरही उत्सव के पावन अवसर पर सोमवार से ही 24 घण्टें का अखंड कीर्तन का आयोजन किया गया है। जिसमें उत्तरप्रदेश और बिहार के कई कीर्तन कलाकार अपने मंडलियों के साथ हरिनाम का सुमिरन कर श्रोताओं को झूमने पर मजबूर कर दिए हैं।
इस सम्बंध में आयोजकों ने बताया कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के उपलक्ष्य में गाँव के ठाकुरबाड़ी मंदिर प्रांगण में अखंड हरिकीर्तन का आयोजन किया गया है। ग्रामीणों ने बताया कि मंगलवार को कीर्तन की पूर्णाहुति के दिन भव्य भंडारे का भी आयोजन होगा, जिसमे साधु-संतों सहित आसपास के दर्जनों गांवो के सैकडों श्रद्धालुओं को प्रसाद ग्रहण कराने की व्यवस्था की गई है।
इस आयोजन को सफल बनाने में लालकृष्ण सिंह,विनोद सिंह,भगवान सिंह,आनन्द कमल सिंह,उपमुखिया गोलु सिंह,माधो सिंह सहित गाँव के कई युवा तनमन से लगे हुए है।
................. ................. ............... ..............
Send us news at: buxaronlinenews@gmail.com
ख़बरें भेजें और हम पहुंचाएंगे,
0 Comments