(बक्सर ऑनलाइन न्यूज):- रेलवे सुरक्षा बल के बक्सर पोस्ट प्रभारी दीपक कुमार सिंह के नेतृत्व में अग्निपथ हिंसा के आरोपियों के विरुद्ध हो रहे लगातार कार्यवाई से दंगाइयों में दहशत का माहौल बना हुआ है। रविवार को आरपीएफ ने सदर प्रखंड के अलग अलग गाँव से तीन आरोपियों को अरेस्ट कर जेल भेज दिया है।
इस बाबत जानकारी देते हुए आरपीएफ इंस्पेक्टर दीपक सिंह ने बताया कि विगत माह 15 व 16 जून को अग्निपथ योजना के खिलाफ उपद्रवियों ने रेलवे ट्रैक को जाम कर हिंसक प्रदर्शन किया था। जिसके बाद दानापुर मंडल के सुरक्षा आयुक्त प्रकाश कुमार पांडा के निर्देश पर उपद्रवियों की पहचान कर कार्यवाही शुरू है अबतक दर्जनों उपद्रवियों को जेल भेज दिया गया है। रविवार को पवनी गाँव से अभियुक्त पिंटू चौहान,सोमेश कुमार तथा कमरपुर के अनिकेत राय को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया।
................. ................. ............... ..............
Send us news at: buxaronlinenews@gmail.com
ख़बरें भेजें और हम पहुंचाएंगे,
0 Comments