(बक्सर ऑनलाइन न्यूज):- सोमवार को चौसा थर्मल पावर प्लांट के निर्माण में लगे मजदूरों ने स्ट्राइक कर अपने साथी मजदूर की मौत पर मृत परिवारों को 50 लाख की मुआवजे राशि की मांग को लेकर प्रदर्शन किया। इस दौरान थर्मल पॉवर परिसर में स्थित L&T कर्यालय के सामने इकट्ठा हो मृत मजदूर के परिवार को 50 लाख मुवावजा,औरत को पेंसन और बच्चे को नौकरी की मांग को ले हंगामा करने लगे। वही विधि व्यवस्था के लिए कम्पनी द्वारा भारी पुलिस बल मंगानी पड़ी। सूचना पर पहुंची मुफस्सिल थाना की पुलिस द्वारा मामले को शांत कराने का प्रयास किया गया,लेकिन मजदूर मानने तैयार न थे। वही बाद में सदर SDO धीरेन्द्र मिश्रा भी पहुंच कम्पनी के अधिकारियों और मजदूरों से बात चीत कर मामला को शांत कराया । इस दौरान एसडीएम ने मजदूरों को काफी समझाने का प्रयास किया पहले तो नही माने लेकिन अंत मे समझाने बुझाने पर 12 लाख रुपये के साथ एक लडके को नौकरी देने के आश्वासन पर मामला शांत हुआ।
बता दे कि 19 अगस्त को बलिया निवासी मुनीम साहनी 45 वर्ष,की थर्मल पॉवर में काम के दौरान अचानक तबियत बिगड़ी और हास्पिटल पहुचने के साथ ही उसकी मौत हो गई।परिवार की आर्थिक स्थिति को सुधारने के लिए चौसा में चल रहे 1320 मेगा वॉट थर्मल पावर के निर्माण में काम करता था। वहीं अचानक सभी मजदूरों द्वारा काम बंद कर L&T कर्यालय पर पहुंच हंगामा करने लगे। मजदूरो की मांग थी कि पीड़त परिवार को 50 लाख मुवावजे के साथ लड़के को नौकरी और उसकी औरत को पेंसन की बात कही जा रही थी।जबकि कंपनी मजदूर को प्रवधान के अनुसार 9 लाख 20 हाजर के अलावे 3 लाख स्टाफ के एक दिन पेमेंट काट कर देने की बात कह रही थी।
................. ................. ............... ..............
Send us news at: buxaronlinenews@gmail.com
ख़बरें भेजें और हम पहुंचाएंगे,
0 Comments