(बक्सर ऑनलाइन न्यूज़):- गुरुवार को आगामी पर्व बकरीद एवं श्रावणी मेला के अवसर पर विधि व्यवस्था संधारण हेतु जिला पदाधिकारी अमन समीर एवं पुलिस अधीक्षक नीरज कुमार सिंह की संयुक्त अध्यक्षता में समाहरणालय स्थित सभागार में जिला शांति समिति की बैठक एवं विधि व्यवस्था, खनन, मध निषेध, लोक शिकायत निवारण की बैठक आहूत की गई।
बैठक में जनप्रतिनिधि ,दोनों संप्रदाय के गणमान्य एवं बुद्धिजीवी व्यक्तियों द्वारा अपनी सुझाव को जिला पदाधिकारी के समक्ष रखा गया।
शांति समिति के सदस्यों ने आगामी पर्व को लेकर भीड़ नियंत्रण, साफ सफाई, बिजली की व्यवस्था अन्य के संबंध में चर्चा की।
जिला पदाधिकारी ने कार्यपालक पदाधिकारी नगर परिषद बक्सर को साफ सफाई कराने का निर्देश दिया।
जिला पदाधिकारी ने जिला पशुपालन पदाधिकारी बक्सर को निर्देश दिया कि सभी प्रखंड पशुपालन पदाधिकारी निश्चित रूप से अपने प्रखंड कार्यालय में ही रहेंगे। साथ ही पर्व के पूर्व संध्या से रात्रि विश्राम प्रखंड कार्यालय में करेंगे। श्रावणी मेला के समय सभी गश्ती दल रात्रि के समय सक्रिय रहेंगे। कार्यपालक अभियंता लोक स्वास्थ्य प्रमंडल बक्सर को निर्देश दिया गया कि ब्रह्मपुर मंदिर में आने वाले दर्शनार्थियों के लिए अस्थाई रूप से शौचालय की व्यवस्था की जाए।
भीड़ को नियंत्रित करने के लिए बैरिकेटिंग करने एवं रूट लाइन का निर्धारण करने का निर्देश दिया गया।
पुलिस अधीक्षक ने सभी अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, अनुमंडल पदाधिकारी को निर्देश दिया कि नमाज अदा किए जाने वाले स्थल को चिन्हित करते हुए आवश्यकतानुसार पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति करना सुनिश्चित करेंगे।आगामी पर्व को लेकर मोटरसाइकिल गश्ती दल सक्रिय रहेगी।
मध निषेध के संबंध में निर्देश दिया गया कि स्पीडी ट्रायल के केसों का निष्पादन पर विशेष ध्यान दें।
जिला पदाधिकारी ने चेक पोस्ट पर प्रतिनियुक्त गृह रक्षकों को 3 महीने के बाद बदलने का निर्देश दिया।
खनन के समीक्षा के क्रम में जिला पदाधिकारी ने जिला खनन पदाधिकारी बक्सर, अनुमंडल पदाधिकारी बक्सर/डुमरांव, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी बक्सर/डुमरांव संबंधित अंचलाधिकारी एवं थानाध्यक्षों को लगातार छापेमारी करने का निर्देश दिया गया।
लोक शिकायत निवारण की समीक्षा की गई और जिला पदाधिकारी के द्वारा संबंधित पदाधिकारी को जरूरी दिशा निर्देश दिया गया।
बैठक में अपर समाहर्ता-सह-जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी बक्सर, अनुमंडल पदाधिकारी बक्सर, पुलिस उपाधीक्षक मुख्यालय बक्सर, वरीय उप समाहर्ता बक्सर, शांति समिति के सदस्यगण एवं अन्य संबंधित जिला स्तरीय पदाधिकारी उपस्थित थे।
................. ................. ............... ..............
Send us news at: buxaronlinenews@gmail.com
ख़बरें भेजें और हम पहुंचाएंगे,
0 Comments