Ad Code


सामाजिक कार्यकर्ता उदय नारायण सिंह ने निजी खर्च से मुख्य मार्ग को बनवाया चलने लायक- social-workers





(बक्सर ऑनलाइन न्यूज):-  डुमराँव अनुमंडल के कृष्णब्राह्म थानाक्षेत्र अंतर्गत अरक गाँव में चक्की प्रखंड मुख्यालय को राष्ट्रीय राजमार्ग 84 से जोड़ने वाले मुख्य मार्ग पर वर्षों से लगे जलजमाव की समस्या से राहगीरों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता था लेकिन,स्थानीय सामाजिक कार्यकर्ता उदय नारायण सिंह ने ग्रामीणों एवं यात्रियों को इस विकट समस्या से निजात दिलाने का बीड़ा उठाया और अपने निजी खर्च से सड़क पर उभरे हुए गड्ढों को दर्जनों ट्रॉली ईट एवं राबिस डलवाकर भरवा दिया जिससे आमलोगों को आवागमन में सुविधा मिली है। वही समाजसेवी उदय नारायण सिंह द्वारा कराई गई इस सामाजिक कार्य की सराहना क्षेत्रीय लोग खूब कर रहे है। 


वही समाजसेवी उदय नारायण सिंह ने कहा कि गाँव में हुए जलजमाव की समस्या को लेकर हम लोगों के द्वारा कई बार क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों एवं विभाग को लिखित और मौखिक जानकारी दी लेकिन आज तक किसी ने इसपर ध्यान नहीं दिया। उन्होंने कहा कि अंत में निजी खर्चे से सड़क का समतलीकरण एवं मरम्मत कराने का कार्य मैंने शुरू किया ताकि आम लोगों काे प्रखंड मुख्यालय एवं जिला मुख्यालय से आवागमन करने में कोई परेशानी न हो सके।


................. ................. ............... ..............
Send us news at: buxaronlinenews@gmail.com

ख़बरें भेजें और हम पहुंचाएंगे, 
आपकी खबर को सही जगह तक.... 





 



Post a Comment

0 Comments

Close Menu