Ad Code


गाजीपुर जनपद के नोनहरा में चल रहा गंगापुत्र का चतुर्मास, कथा श्रवण को उमड़ रहा श्रद्धालुओं का भीड़- gangaputra




(बक्सर ऑनलाइन न्यूज):- विगत कुछ दिनों से बक्सर के महान संत गंगापुत्र श्री लक्ष्मीनारायण त्रिदंडी स्वामी जी महाराज का चातुर्मास उत्तरप्रदेश के गाजीपुर जनपद अंतर्गत नोनहरा गाँव स्थित बड़ा पोखरा पर चल रहा है जो अगले चार माह तक चलेगा। वही प्रतिदिन गंगापुत्र जी महाराज के दर्शन एवं उनके मुखारबिंद से भगवान की कथा का श्रवण करने के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ रही है। 

वही कथा के दौरान स्वामी जी ने कहा कि मानव का कर्म ही है जो उसको देवता बनाता है,मानव का कर्म ही जो है उसको दानव बनाता है। मानव का कर्म ही जो है उसको नरक की यात्रा करता है है। इसीलिए जीवन में भगवान शिव अपने आचरण व्यवहार द्वारा पूरे संसार को उपदेशित करते है,किसी से घृणा न करो,घृणा से भय, द्वेष,क्रोध,और हिंसा आदि महान दोष उत्पन्न होते है।जो दूसरों का बुरा करने से पहले तुम्हारा बुरा करते है,किसी का भी अहित नहीं चाहो,किसी का भी पतन की चाह न करो,किसी को भी दुख देखने की इक्षा मत करो। ऐसा करोगे तो उनका कुछ होगा या नही होगा पर तुम्हारा अहित, तुम्हारा पतन और तुम्हे दुख जरूर भोगना पड़ेगा। कोई भी शिव के सरण में चला जाए उसका कल्याण कर देते है,और शिव मंदिर में जाए तो तीन बार हर हर महादेव का उच्चारण करना चाहिए,भगवान व्यास कहते है जो पहले बार हर हर महादेव करने पर भगवान प्रसन्न हो जाते है,दूसरे बार हर हर महादेव करने पर भगवान अपने भक्त का ऋणी हो जाते है,और तीसरे बार हर हर महादेव बोलने से भगवान शिव उस जीव को धनाड्य बना देते है,इसीलिए शिव जी के सामने हर हर महादेव बोलने चाहिए, जाग जाग महादेव नही बोलना चाहिए।



................. ................. ............... ..............
Send us news at: buxaronlinenews@gmail.com

ख़बरें भेजें और हम पहुंचाएंगे, 
आपकी खबर को सही जगह तक.... 





 



Post a Comment

0 Comments

Close Menu