(बक्सर ऑनलाइन न्यूज):- बिहार में सामाजिक सुधार के लिए महापरिवर्तन अभियान चला रहे तेलंगाना के पूर्व डीजीपी वीके सिंह शुक्रवार को सिमरी पहुंचे. जहाँ ग्रामीणों ने उनका भव्य स्वागत किया । इस दौरान उनके साथ उनकी टीम के कई सदस्य भी मौजूद थे.
बता दें कि महा परिवर्तन अभियान का कार्यक्रम सिमरी के किसान भूषण लक्ष्मण पान्डेय के पैतृक निवास स्थान पर आयोजित किया गया था। इस दौरान पूर्व डीजीपी ने ग्रामीणों को अपने अभियान के बारे में जानकारी देते हुए सामाजिक सुधार के लिए जागरूक किया। वही उन्होंने कहा कि वह जेल एवं सुधार विभाग तेलंगाना के पूर्व डीजीपी पद से 2020 में वीआरएस ले चुके हैं इसके पूर्व वर्ष 2011 से ही उनके मन में यह था कि वह बिहार के विकास के लिए कुछ करें क्योंकि अन्य प्रदेशों में बिहार की स्थिति तथा उसको लेकर एक अलग तरह की छवि बनी हुई है उस छवि को तोड़ना तभी संभव हो पाएगा जब सामाजिक स्तर पर बिहार का विकास हो किसके लिए यह जरूरी है कि राजनीतिक दल के नेता भी अच्छे लोगों को टिकट दे. ऐसा हो सकता है लेकिन इसके लिए सामाजिक स्तर पर परिवर्तन की आवश्यकता है जिसके लिए यह अभियान चलाया जा रहा है.
उन्होंने कहा कि ग्रामीण स्तर पर महा परिवर्तन समिति का गठन किया जाएगा जिसमें स्थानीय पंचायत स्तरीय जनप्रतिनिधि व सामाजिक लोग शामिल होंगे जो समाज में गुणात्मक सुधार लाने का प्रयास करेंगे. उन्होंने कहा कि जिस प्रकार जयप्रकाश नारायण ने समाज सुधार आंदोलन चलाया था उसी प्रकार का आंदोलन चलाने की उनकी इच्छा है. उनके साथ कई सामाजिक तथा आम लोगों की टीम भी है. इस मौके पर किसान नेता लक्ष्मण पान्डेय के अलावे प्रतिष्ठित व्यवसायी जेपी सिंह,नमो नारायण पान्डेय,सामाजिक कार्यकर्ता अरविंद पान्डेय उर्फ टुनु पान्डेय,सुभाष पान्डेय,अखिलेश पान्डेय,रामप्रसाद पान्डेय सहित दर्जनों स्थानीय लोग उपस्थित रहे।
................. ................. ............... ..............
Send us news at: buxaronlinenews@gmail.com
ख़बरें भेजें और हम पहुंचाएंगे,
0 Comments