(बक्सर ऑनलाइन न्यूज):- इस वक्त की एक बड़ी खबर औद्योगिक थाना क्षेत्र के चुरामनपुर गाँव के पास से आ रही है जहाँ देर शाम निर्माणाधीन फोर लेन पर एक बार फिर से रफ्तार ने कहर बरपाया है। सड़क सुरक्षा अभियान के सदस्य दीपक कुमार पांडेय से मिली जानकारी के मुताबिक किसी अज्ञात वाहन ने सड़क किनारे पैदल चलकर घर जा रहे व्यक्ति को जोरदार टक्कर मार मौके से फरार हो गया है। इस घटना में व्यक्ति गम्भीर रूप से घायल हो गया जिसकी सूचना मिलते ही औधोगिक थाना प्रभारी मुकेश कुमार ने घटनास्थल पर तुरंत पुलिस टीम भेज सरकारी वाहन से घायल को सदर अस्पताल में भर्ती कराया।
वही इस सम्बंध में थानाध्यक्ष मुकेश कुमार ने बताया कि प्रथम दृष्टया में घायल व्यक्ति कोई मजदूर लग रहा है बहरहाल, उसकी पहचान के लिए पुलिस लगातार प्रयास में जुटी हुई है फिलहाल घायल कहा का रहनेवाला है कौन है इसकी जानकारी जुटाई जा रही है अभितक घायल के परिजनों ने सम्पर्क नही किया है।
................. ................. ............... ..............
Send us news at: buxaronlinenews@gmail.com
ख़बरें भेजें और हम पहुंचाएंगे,
0 Comments