Ad Code


नही रहे मुरार थाना के पूर्व थानाध्यक्ष प्रभात रंजन,सामाजिक कार्यकर्ताओं ने जताया शोक




(बक्सर ऑनलाइन न्यूज):-  बिहार के मोकामा जिला के नगर थाना में तैनात दरोगा प्रभात रंजन की आकस्मिक निधन हृदयगति थमने से हो गई. जिसके बाद पूरे पुलिस महकमे में शोक की लहर दौड़ गई। 

इस सम्बंध में जानकारी देते हुए चौगाई के सामाजिक कार्यकर्ता पवन सिंह ने बताया कि मोकामा थाना में वे ड्यूटी पर तैनात थे तभी उन्हें हार्ट अटैक आया, आनन-फानन में थानाकर्मियो ने उनको अस्पताल लेकर पहुंचे जहां चिकित्स्कों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. पवन सिंह ने बताया कि प्रभात रंजन वर्ष 2015 में बक्सर जिला के विभिन्न थानों में सब इंस्पेक्टर अपनी सेवा दे चुके है इसके अलावा चौगाई प्रखंड के मुरार थाना में बतौर थानाध्यक्ष उन्होंने बेहतरीन पुलिसिंग से स्थानीय लोगों के दिलो पर अमिट छाप छोड़ा था जिसको लेकर आज भी लोग उन्हें याद कर रहे है। वे अनुभवी पुलिस अधिकारी होने के साथ साथ एक नेक दिल इंसान भी थे। मूल रूप से प्रभात रंजन रोहतास जिले के इटाढिया गांव के निवासी थे। जो बक्सर जिला अंतर्गत नगर थाना,मुरार थाना एवं डुमराँव थाना में अपनी सेवा दे कर पुलिस-पब्लिक रिलेशन को प्रगाढ़ किया। 

वही दरोगा प्रभात रंजन की आकस्मिक निधन से बक्सर जिले में उनके चाहनेवाले लोगों के बीच शोक की लहर व्याप्त है। 

इस कड़ी में चौगाई जिलापार्षद अरविंद प्रताप शाही उर्फ बंटी शाही, रमेश सिंह,रेलयात्री कल्याण समिति के अध्यक्ष राजीव रंजन सिंह,समाजसेवी पवन सिंह, सब इंस्पेक्टर आलोक कुमार सिंह, सब इंस्पेक्टर जेपी सिंह,एसआई नन्दन कुमार, एसआई देवानन्द,भाजपा नेता दीपक यादव सहित कई सामाजिक कार्यकर्ताओं ने मृतक दरोगा प्रभात रंजन के शोकाकुल परिजनों के प्रति अपना शोक संवेदना प्रकट करते हुए दिवंगत आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्राथना की।


................. ................. ............... ..............
Send us news at: buxaronlinenews@gmail.com

ख़बरें भेजें और हम पहुंचाएंगे, 
आपकी खबर को सही जगह तक.... 





 



Post a Comment

0 Comments

Close Menu