Ad Code


अग्निपथ हिंसा मामले में बक्सर RPF की बड़ी कार्यवाई,आठ उपद्रवियों को गिरफ्तार कर भेजा गया जेल- central-government




(बक्सर ऑनलाइन न्यूज़):-  केंद्र सरकार के अग्निपथ अग्निवीर योजना के विरोध में 15 एवं 16 जून को बक्सर रेलवे स्टेशन पर रेलवे ट्रैक जाम कर किये गए हिंसक प्रदर्शन में अब रेल पुलिस एक्शन में आ गई है। बता दें कि अग्निपथ हिंसा मामले में बक्सर आरपीएफ इंस्पेक्टर दीपक कुमार सिंह ने बड़ी कार्यवाई करते हुए बुधवार को 08 उपद्रवियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा है। उन्होंने बताया कि 15-16 जून को अग्निपथ योजना के खिलाफ रेलवे ट्रैक जाम कर हिंसक प्रदर्शन करने वालो की फोटोग्राफी और वीडियो फोटो के आधार पर शिनाख्त कर उपद्रवियों की धरपकड़ तेज कर दी गई है। उन्होंने कहा कि इस कड़ी में बुधवार को कुल 08 उपद्रवियों को गिरफ्तार किया गया। जिनका नाम रोहित कुमार,जहांगीर आलम,गौतम कुमार पाठक,पवन कुमार, मुन्ना चौधरी, राजा चौधरी,साहिल कुमार एवं विनय कुमार बताया जाता है। उक्त सभी को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया।

आरपीएफ इंस्पेक्टर दीपक कुमार सिंह ने कहा कि सोशल मीडिया के माध्यम से जिन्होंने अफवाह फैलाई है उन पर कार्रवाई की जा रही है और उनको चिन्हित किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि साथ ही हिंसक प्रदर्शन के पीछे किसका हाथ और कौन-कौन लोग शामिल हैं इस पर पुलिस और खुफिया एजेंसी जांच में लगी हुई है।


................. ................. ............... ..............
Send us news at: buxaronlinenews@gmail.com

ख़बरें भेजें और हम पहुंचाएंगे, 
आपकी खबर को सही जगह तक.... 





 



Post a Comment

0 Comments

Close Menu