Ad Code


सिमरी पुलिस को मिली अच्छी कामयाबी,अवैध हथियार के साथ शराब कारोबारी गिरफ्तार- simri-police




(बक्सर ऑनलाइन न्यूज़):-  पुलिस अधीक्षक नीरज कुमार सिंह के निर्दश पर सिमरी थानाध्यक्ष सुनील निर्झर के द्वारा स्थानीय थाना क्षेत्र में शराब के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के सकारात्मक प्रभाव देखने को मिल रहा है। इस दौरान पुलिस ने न सिर्ग दर्जनों अवैध शराब की भट्टियों को ध्वस्त किया बल्कि,सैकड़ों शराबी व तस्करों को भी सलाखों के पीछे पहुचाया। इसी कड़ी में थानाध्यक्ष सुनील निर्झर के नेतृत्व में पुलिस टीम को बीती रात एक अच्छी कामयाबी हासिल हुई है। दरअसल, अवैध लोडेड हथियार और शराब के साथ एक व्यक्ति को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।

इस सम्बंध में अधिक जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष ने बताया कि नियमित रूप से शराब के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान के दौरान थानाक्षेत्र के लहना गाँव के समीप रविवार की रात एक संदिग्ध व्यक्ति को रोक कर तलाशी ली गई। इस बीच उसके कमर से लोडेड देशी कट्टा बरामद किया गया। साथ ही उसके थैले से बंटी बबली शराब की कई बोतले भी बरामद हुई। जिसके बाद उक्त व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया गया। वही उन्होंने बताया कि पूछताछ के क्रम में उसने अपना नाम राजेन्द्र यादव,ग्राम- ब्यासी बताया। साथ ही शराब तस्करी की बात भी उसने कबूला। जिसके बाद उसे आर्म्स एक्ट और शराब अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया।


................. ................. ............... ..............
Send us news at: buxaronlinenews@gmail.com

ख़बरें भेजें और हम पहुंचाएंगे, 
आपकी खबर को सही जगह तक.... 





 



Post a Comment

0 Comments

Close Menu