(बक्सर ऑनलाइन न्यूज़):- एक तरफ जहां आधुनिक युग में मानवीय संवेदनाओं में लगातार गिरावट आई है वही वर्तमान परिवेश में भी कुछ ऐसे नेकदिल इंसान है जो दिनरात समाज हित के कार्यो में अपना सर्वस्व न्योछावर कर जरूरतमंद लोगों की मदद में लगे हुए है। इसी तरह का एक वाक्या आपको बता रहा हूँ। दरअसल, जिले के नावानगर प्रखंड के वैना पंचायत में एक गरीब असहाय विधवा अपने पति के आकस्मिक मृत्यु के बाद से लगातार कई साल से मुआवजा राशि की भुगतान के लिए सराकरी कार्यालयों का चक्कर काट थक चुकी थी। हालांकि,उसने जब अपनी लाचारी स्थानीय पंचायत के पूर्व मुखिया सह पैक्स अध्यक्ष बृजकिशोर पान्डेय को बताई तो उन्होंने न सिर्फ जरूरतमंद महिला को हर सम्भव मदद का भरोसा दिलाया बल्कि,अपने अथक प्रयासों से पीड़िता को 4 लाख का मुआवजा राशि का चेक भी बिजली विभाग से दिलवाई। वही पूर्व मुखिया द्वारा किये गए इस कार्य को लेकर इलाके में खूब सराहना मिल रही है।
इस सम्बंध में अधिक जानकारी देते हुए वैना पंचायत के पूर्व मुखिया बृजकिशोर पान्डेय ने बताया कि स्थानीय पंचायत के बाली गाँव निवासी बबन यादव की पुत्री मीना देवी का शादी पंचायत के ही बयानी डेरा चनवथ ग्राम में स्व. राणा यादव से हुई थी। यह परिवार बेहद गरीब है। इसी बीच दो साल पहले मीना देवी के पति राणा यादव का मृत्यु भैस चराने के दौरान विधुत करंट लगने से हो गई। जिसके बाद मीना देवी बिल्कुल असहाय हो गई। पूर्व मुखिया ने बताया कि वही आपदा राहत कोष से मिलने वाले मुआवजा राशि के लिए ये लम्बे समय से दफ्तरों का चक्कर लगाती रही लेकिन कही पर इनका सुना नही गया। जिसके बाद न्याय की लड़ाई लड़कर पीड़िता को चार लाख का मुआवजा राशि का भुगतान बिजली विभाग के द्वारा करवाया।
................. ................. ............... ..............
Send us news at: buxaronlinenews@gmail.com
ख़बरें भेजें और हम पहुंचाएंगे,
0 Comments