Ad Code


जमीन की खातिर नाती ने अपने ही बाबा का किया कत्ल, पुलिस ने किया अरेस्ट - police




(बक्सर ऑनलाइन न्यूज):-  नावानगर थाना क्षेत्र के बुढैल गाँव में बीते दिन गुरुवार की अहले सुबह एक 80 वर्षीय वृद्ध का गदर्न कटे शव मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया। वही इस सनसनीखेज वारदात के बाद स्थानीय पुलिस भी हरकत में आई और कातिलों को पकड़ने के लिए जांच शुरू की। 

शुक्रवार को इस मामले में डुमराँव एएसपी श्रीराज ने नावानगर थाना परिसर में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर मामले का खुलासा किया। उन्होंने बताया कि 80 वर्षीय मृतक गोविंद राय की हत्या उसके ही परिजनों ने की है। जिसमें मृतक के नाती(पौत्र) पिंटू राय उर्फ छोटक,पिता- सरल राय को गिरफ्तार कर पूछताछ किया गया तो उसने अपनी गुनाह कबूल किया है। और बताया कि वह और उसके पिता सरल राय ने अपने दादा गोविंद राय का गला रेत कर हत्या की थी। बहरहाल, पुलिस ने कातिल छोटक को शुक्रवार को जेल भेज अन्य अभियुक्तों के विरुद्ध अनुसंधान तेज कर दिया। इस मौके पर नावानगर थानाध्यक्ष राजीव रंजन राय, डीआईयू टीम के मनोरंजन राय उपस्थित रहे।


................. ................. ............... ..............
Send us news at: buxaronlinenews@gmail.com

ख़बरें भेजें और हम पहुंचाएंगे, 
आपकी खबर को सही जगह तक.... 





 



Post a Comment

0 Comments

Close Menu