(बक्सर ऑनलाइन न्यूज़):- इस वक्त की एक बड़ी खबर गोलीबारी से जुड़ी है। मामला मुफस्सिल थाना क्षेत्र के महदह गाँव का बताया जा रहा है जहाँ एक युवक को अज्ञात अपराधकर्मियों ने गोली मारकर घायल कर दिया। घटना थोड़ी देर पहले संध्या काल की बताई जा रही है।
वही घटना के बाद घायल को आनन फानन में स्थानीय लोगों की मदद से सदर अस्पताल में इलाज के लिए पहुँचाया गया। हालांकि, मुफस्सिल थाना प्रभारी के साथ पुलिस बल एवं डीआईयू टीम भी मौके पर पहुँच चुकी है। फिलहाल, पुलिस मामले की छानबीन शुरू कर हमलावरों का पता लगा रही है। वही इस घटना की पुष्टि करते हुए थाना प्रभारी ने बताया कि महदह गाँव निवासी गोविंद पासवान उर्फ बुलेट पासवान को पीठ में गोली लगने की बात सामने आई है जो घायल अवस्था में इलाजरत है। उन्होंने कहा कि घटना की जांच पुलिस कर रही है।
................. ................. ............... ..............
Send us news at: buxaronlinenews@gmail.com
ख़बरें भेजें और हम पहुंचाएंगे,
0 Comments