Ad Code


प्रतिबंधित कफ सिरप की सैकड़ों बोतल के साथ दो अंतर्राज्यीय तस्करों को GRP ने दबोचा- buxar-grp





(बक्सर ऑनलाइन न्यूज):- शनिवार को बक्सर में जीआरपी पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है.रेल पुलिस ने पंडित दीनदयाल उपाध्याय से चलकर पटना को जाने वाली पैसेंजर एक्सप्रेस से नशे के लिए ले जाया जा रहा खांसी का 605 बोतल सिरफ़ को बरामद किया है. साथ ही दो तस्कर को गिरफ्तार किया है.  पुलिस ने दोनों से पूछताछ के बाद दोनों को जेल भेज दिया. दोनों गिरफ्तार तस्कर सुल्तानपुर जिले के पकड़ी गांव का रहने वाला विक्रम पत्थरकट और गुड्डू पत्थरकट बताया जाता है. 

जीआरपी थानाध्यक्ष रामाशीष प्रसाद ने बताया कि शुक्रवार की देर शाम डीडीयू से चलकर पटना को जाने वाली एक पैसेंजर एक्सप्रेस जैसे ही बक्सर स्टेशन पर रुकी तो शराब को लेकर जवानों ने सर्च अभियान चलाया.  जहां एक बोगी में 5-6 बंडल कपड़े बंधे मिले. इसके बाद जवानों ने बंडल की तलाशी ली तो बंडल के अंदर कुछ उन्हें बोतल की तरह लग. इसके बाद जवानों ने पूछताछ की तो 2 लोगों ने बताया कि यह सामान उनका है. जवानों ने बक्सर स्टेशन पर सभी  बंडलों को उतरवा लिया. जब सभी की जांच शुरू किया तो बंडल उसे खांसी का सिरफ़ मिला. जब सभी से पूछताछ किया तो दोनों ने बताया कि वे अपने इलाके में बेचने के लिए ले जा रहे हैं. उन्हें किसी ने दिया है. जब पुलिस ने दोनों से कड़ाई से पूछताछ किया तो दोनों ने बताया कि शराब के नशे के लिए सिरफ़ बेचने का काम करते हैं. ताकि इसमें शराब तस्करी के आरोप में जेल ना जा सके. पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया. जहां दोनों से पूछताछ के बाद दोनों को जेल भेज दिया.


................. ................. ............... ..............
Send us news at: buxaronlinenews@gmail.com

ख़बरें भेजें और हम पहुंचाएंगे, 
आपकी खबर को सही जगह तक.... 





 



Post a Comment

0 Comments

Close Menu