(बक्सर ऑनलाइन न्यूज):- बिहार में शराब बंदी एक कुत्ते को भारी पड़ गया है एक हफ्ते से मुफस्सिल थाने में अपने मलिक के आने के इंतजार में फंसा हुआ है।विदेशी नस्ल के कुत्ता होने के कारण उसकी देख भाल सही से न होने के कारण उसकी स्थिति धीरे धीरे खराब होती जा रही है।शरीर मे कई जगह घाव होने लगे है तो कान में कीड़े पड़ने लगे है।हालांकि पुलिस द्वारा लगातर मालिक से सम्पर्क साधने का प्रयास कर रही है।ताकि मालिक के पहुचते ही इस कुत्ते को उन्हें सुपर्द किया जाए लेकिन एक हफ्ते बित जाने के बाद भी मालिक नही पहुंचा है।
सिपाहियों द्वारा बताया गया कि यह जर्मन सैअफ़र्ड नस्ल का है।अपने तरफ से इसकी देख भाल करने का प्रयास किया जा रहा है।लेकिन यह एक तो AC में रहा है और दूसरी तरफ यह हमलोगों के भाषा को नही समझ पा रहा है और ना ही हमलोग इसके आवभाव को समझ पा रहे है।जिससे एक हफ्ते में यह कुछ दुबला भी हो गया है।
बता दे कि 7 जुलाई को मुफस्सिल थाना क्षेत्र के कर्मनाशा पुल पर बुधवार की शाम पुलिस द्वारा शराब जांच अभियान चलाया जा रहा था।जहां UP से बिहार में प्रवेश करने वाले हरेक छोटी बड़ी वहनों को बारीकी से जांच किया जा रहा था।तभी UPसे बिहार में प्रवेश करते ही एक लग्जरी कार को रोककर जांच किया गया तो उसमें महंगे ब्रांड की 9 बोतल शराब पाया गया।कार में कुत्ता भी था।जिसके बाद कार के चालक के साथ बैठे युवक को पकड़ लिया गया।
बताया गया कि पकड़े गए दोनो युवक बाराबंकी निवासी भुनेश्वर यादव,सतीश कुमार है।दोनो ने बताया कि यह कार अफसर की वाहन है। जो उड़ीसा उनके घर पहुचना था।जिसे लखनऊ से उड़ीसा पहुचाने के लिए ले जा रहे थे।कार में उनका पालतू कुत्ता भी है।और शराब की बोतलें उनकी ही है।हालांकि पुलिस बिहार में।शराबबंदी के कारण बिहार के नियम के तहत शराब के साथ कार को जप्त कर लिया और कुत्ते को जेल भेज नही सकते इसलिए मालिक के इंतजार में अपने पास रखे हुए है।
मुफस्सिल थानाध्यक्ष अमित कुमार द्वारा बताया गया कि बुधवार को जांच के दौरान नेक्सन लग्जरी कार से 7 बोतल महंगे ब्रांड की शराब बरामद कर सवार दो लोगो को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है।कार में शराब मिलने के कारण कार को भी सीज कर दिया गया है वही कुत्ते को लेने के लिए मालिक किसी को भेजने वाला था लेकिन अभी तक कोई लेने नही है।ऐसे में इसको रखना धीरे धीरे मुश्किल होते जा रहा है।
................. ................. ............... ..............
Send us news at: buxaronlinenews@gmail.com
ख़बरें भेजें और हम पहुंचाएंगे,
0 Comments