Ad Code


LLB सेमेस्टर टू एवं छ: की परीक्षा में 342 परीक्षार्थी रहे उपस्थित- veer-kunwar




(बक्सर ऑनलाइन न्यूज़):- वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय के तहत संचालित एलएलबी की परीक्षा नगर के मित्रलोक कॉलोनी पांडेयपट्टी स्थित एक मात्र केंद्र केएनएस उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पर शनिवार को दूसरे दिन की परीक्षा शांतिपूर्ण ढंग से हुई. परीक्षा सेमेस्टर टू एवं छ: की आयोजित हुई. परीक्षा 19 जुलाई तक दोनों पालियों में संचालित होगी. दूसरे दिन कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच एलएलबी की परीक्षा हुई. दूसरे दिन की परीक्षा में दोनों पालियों में कुल 36 परीक्षार्थियों ने परीक्षा छोड़ दी. वहीं दोनों पालियों की परीक्षा में कुल 378 परीक्षार्थियों में 342 परीक्षार्थी उपस्थित रहे. परीक्षा हॉल में प्रवेश देने से पूर्व सभी परीक्षार्थियों की विधिवत चिट पूर्जों एवं इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस की जांच की गई. विधिवत जांच के बाद ही प्रवेश दिया गया. वहीं नकल रोकने के लिए विद्यालय प्रबंधन ने एक बेंच पर दो परीक्षार्थियों की बैठने की सीटिंग अरेंजमेंट किया है. परीक्षा एलएलबी के सेमेस्टर टू एवं सेमेस्टर छ: की परीक्षा शुरू की गई है. इस संबंध में परीक्षा केंद्र के केंद्राधीक्षक व प्राचार्य राम अवतार सिंह ने बताया कि प्रथम पाली में सेमेस्टर टू की परीक्षा आयोजित हुई. 204 परीक्षार्थियों को परीक्षा में शामिल होना था. जिसमें 178 परीक्षार्थी परीक्षा में उपस्थित तथा किहीं कारणों से 26 अनुपस्थित रहे. वहीं दूसरी पाली की परीक्षा में 174 परीक्षार्थियों में 164 परीक्षार्थी उपस्थित एवं 10 अनुपस्थित रहे. उन्होंने बताया की परीक्षा को शांतिपूर्ण एवं कदाचार मुक्त व्यवस्था की गई है.    



................. ................. ............... ..............
Send us news at: buxaronlinenews@gmail.com

ख़बरें भेजें और हम पहुंचाएंगे, 
आपकी खबर को सही जगह तक.... 





 



Post a Comment

0 Comments

Close Menu