(बक्सर ऑनलाइन न्यूज):- बक्सर-चौसा मुख्य मार्ग पर शनिवार की देर शाम महदेवा घाट के पास एक अज्ञात बेकाबू कार ने कांवरियों से भरी ऑटो में जोरदार टक्कर मारकर मौके से फरार होगई। वही इस घटना में ऑटो सवार एक मजदूर का बाए पैर कट गया।
घटना की सूचना मिलते ही मुफस्सिल थाना पुलिस मौके पर पहुँच गई। वही घायल युवक की पहचान सोहनिपट्टी निवासी राजेश कुमार के रूप में हुई है।बताया गया कि वह चौसा यादव मोड़ पर वाहन की सफाई सर्विस सेंटर पर कार्य करता था। शाम को अपने घर सोहनिपट्टी लौट रहा था। वही बक्सर की तरफ से आ रही तेज रफ्तार कार ने टक्कर मार दिया। फिलहाल, आरोपी कार की बॉडी के परखच्चे घटनास्थल पर पड़े मिले है जिसके आधार पर पुलिस कार की तलाश में जुट गई है।
................. ................. ............... ..............
Send us news at: buxaronlinenews@gmail.com
ख़बरें भेजें और हम पहुंचाएंगे,
0 Comments