Ad Code


शराब तस्करी मामले में पुरूष कारोबारी के साथ महिला तस्कर भी गिरफ्तार- police-team




(बक्सर ऑनलाइन न्यूज़):-  सोनवर्षा ओपी थाना क्षेत्र में इनदिनों शराब तस्करों के बीच हड़कंप मची हुई है। दरअसल, थानाध्यक्ष ज्ञानप्रकाश सिंह के द्वारा क्षेत्र में लगातार छापेमारी अभियान चलाकर तस्करों के मंसूबों को नाकाम किया जा रहा है ऐसे में पुलिसिया दबिश के कारण इलाके के तस्करों में खौफ का माहौल बन गया है। 

इस कड़ी में पुलिस ने स्थानीय थाना क्षेत्र के मड़िया गाँव में छापेमारी की जहाँ से कामेश्वर सिंह को 25 लीटर देशी महुआ चुलाई शराब के साथ गिरफ्तार किया गया। वही दूसरी ओर पुलिस ने गुप्त सूचना पर ग्राम लोकपुर में भी छापेमारी कर एक महिला तस्कर को रंगेहाथ गिरफ्तार किया है।

इस मामले की जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष ज्ञानप्रकाश सिंह ने कहा कि लोकपुर गाँव निवासी श्रीराम यादव की पत्नी लालती देवी को 8 लीटर देशी शराब के साथ गिरफ्तार किया गया है। उन्होंने बताया कि पुलिस को सूचना मिल रही थी कि उक्त महिला के द्वारा गांव में देशी शराब का धंधा किया जा रहा है। थानाध्यक्ष ने कहा कि दोनों अभियुक्तों को जेल भेज दिया गया।



................. ................. ............... ..............
Send us news at: buxaronlinenews@gmail.com

ख़बरें भेजें और हम पहुंचाएंगे, 
आपकी खबर को सही जगह तक.... 





 



Post a Comment

0 Comments

Close Menu