(बक्सर ऑनलाइन न्यूज):- बक्सर रेलवे स्टेशन परिसर में बैंड बाजा पर राष्ट्रभक्ति धुन बजाई गई। जिससे पूरा वातावरण देशभक्ति धुन से गुंजयमान हो उठा। इसके अलावा एलइडी स्क्रीन पर यात्रियों को जागरूक करने के लिए कई सारे सकारात्मक संदेश वाले वीडियोज दिखाए गए।
इस सम्बंध में अधिक जानकारी देते हुए कार्यक्रम के संचालक आरपीएफ इंस्पेक्टर दीपक कुमार सिंह ने बताया कि दानापुर मंडल के सुरक्षा आयुक्त प्रकाश कुमार पांडा के निर्देशन में 75वा आजादी के अमृत महोत्सव के तहत स्टेशन परिसर में एलईडी स्क्रीन के माध्यम से रेलवे सुरक्षा बल द्वारा किये गए अबतक के सराहनीय कार्य एवं उपलब्धियां प्रदर्शित की गई और यात्रियों को रेलवे सम्बंधित चीजों के बारे में जागरूक किया गया। वही बैंड बाजा पर राष्ट्रभक्ति धुन बजा कर आम लोगो को राष्ट्रप्रेम का आभास कराया गया। इस मौके पर आरपीएफ उप निरीक्षक विजेंद्र मुवाल,प्रधान रंजीत सिंह सहित अन्य कई स्टाफ मौजूद रहे।
................. ................. ............... ..............
Send us news at: buxaronlinenews@gmail.com
ख़बरें भेजें और हम पहुंचाएंगे,
0 Comments