(बक्सर ऑनलाइन न्यूज):- गुरुवार को जिले में मौत के दो अलग अलग मामले सुबह में सामने आए। पहला ब्रह्मपुर के बगेन थाना इलाके में 25 वर्षीय अज्ञात बाइक चालक का मौत मामला और दूसरा नावानगर थाना क्षेत्र के बुड़ैला गाँव का है जहाँ अहले सुबह गर्दन कटे वृद्ध का शव स्थानीय विद्यालय के समीप मिलने से हड़कंप मच गया। वही घटना की सूचना मिलते ही तुरंत नावानगर थानाध्यक्ष राजीव रंजन राय पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुँच गए और शव को कब्जे में लेकर तहकीकात शुरू की। इस बीच पुलिस को ये बाते पता नहीं चल सकी कि वृद्ध का असली कातिल कौन है? और यह घटना किस कारण से घटा है।
वही स्थानीय सूत्रों की माने तो
मामला जमीन विवाद का है बताया जा रहा है मृतक पिता को पुत्र के साथ नही बनता था ,इसलिए डेढ वर्ष पहले अपने भाई महंत राय के नाम जमीन लिख दिए थे । जिसके ईर्ष्या में आकर पुत्र सरल राय उर्फ भगवान राय उम्र(49वर्ष) ने पिता गोविंद राय (70 वर्ष) को धारदार हथियार से गला रेत कर मार डाला। हालांकि, इसकी पुष्टि पुलिस ने नही की है ये बाते ग्रामीण सूत्रों से मालूम हो रही है। फिलहाल,पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है।
................. ................. ............... ..............
Send us news at: buxaronlinenews@gmail.com
ख़बरें भेजें और हम पहुंचाएंगे,
0 Comments