(बक्सर ऑनलाइन न्यूज):- धनसोई थाना क्षेत्र के गोगही और गोसैसी डेरा के बीच हथियार बंद अपराधियों ने माइक्रो फाइनांस कर्मी से कलेक्शन के डेढ़ लाख रुपये हथियार के बल पर लूट लिए। इस घटना को बाइक सवार तीन अपराधियों ने हथियार के बल पर उस वक्त अंजाम दिया जब कर्मी चारों तरफ से कलेक्शन के पैसे लेकर जिला मुख्यालय बक्सर लौट रहा था।
मिली जानकारी के अनुसार जिला मुख्यालय बक्सर स्थित एक माइक्रो फाइनांस कर्मी अरूण कुमार सुबह 11 बजे मुख्यालय से धनसोई के लालाचक गांव पैसे कलेक्शन करने के लिए गया था। पैसों की वसूली करने के बाद वह बक्सर मुख्यालय लौट रहा था तभी शाम पांच बजे के करीब गोगही और गोसैसी डेरा के बीच अचानक बाइक सवार तीन अपराधियों ने उसे हथियार के बल पर रुकवा लिया और कनपटी पर पिस्टल भिड़ा कर उसके पास मौजूद कलेक्शन के 1,31,780 रुपये लूट लिए और आराम से हथियार लहराते हुए निकल भागे।
वही घटना के बाद पीड़ित फाइनेंसर के आवेदन पर पुलिस मामले की जांच शुरू कर बदमाशों की पहचान करने में जुट गई है।
................. ................. ............... ..............
Send us news at: buxaronlinenews@gmail.com
ख़बरें भेजें और हम पहुंचाएंगे,
0 Comments