(बक्सर ऑनलाइन न्यूज):- नगर थाना क्षेत्र के रेलवे कॉलोनी में बुधवार की दोपहर एक युवक फांसी के फंदे से लटक गया। परिजनों ने जब देखा तो उसे फंदे से उतार कर तुरंत सदर अस्पताल पहुंचाया गया। लेकिन, चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया।
घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस सदर अस्पताल पहुंच गई और शव का पोस्टमार्टम कराया। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया।
मिली जानकारी के अनुसार रेलवे के रिटायर्ड कर्मी तारकेश्वर पांडेय रेलवे कॉलोनी में अपने परिवार के साथ रहते हैं। बुधवार को घर के सभी लोग अपने-अपने कार्यों में व्यस्त थे। उनकी पत्नी पूजा करने के लिए गई थी। घर में उनका 18 वर्षीय पुत्र विकास पांडेय था। इसी बीच विकास ने घर में ही फंदे से लटक अपनी जान दे दी। जब उसकी मां पूजा करके घर लौटी तो बेटे को फंदे से लटका देख हल्ला किया।हल्ला सुन लोग घर में पहुंचे और युवक को फंदे से उतार सदर अस्पताल पहुंचाया, जहां पर चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। हालांकि आत्महत्या क्यों किया अभी तक स्पष्ट नहीं हो पाया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
................. ................. ............... ..............
Send us news at: buxaronlinenews@gmail.com
ख़बरें भेजें और हम पहुंचाएंगे,
0 Comments