(बक्सर ऑनलाइन न्यूज़):- राजपुर थाना के क्षेत्र के सरेंजा गांव स्थित नहर में एक अज्ञात युवती का शव मिलने से सनसनी फैल गई। बताया गया कि मृत युवती लगभग 21 वर्षीय की है। उसका चेहरा बुरी तरह से क्षत विक्षत किया गया है और अर्धनग्न अवस्था में है । जिससे ग्रामीणों द्वारा अनुमान लगाया जा रहा है कि उसके साथ दुष्कर्म करने के बाद उसे शव को ठिकाने लगाने की कोशिस की गई।हालांकि अभी कुछ कहा नही जा सकता यह पुलिसिया जांच में में ही पता चल पाएगा की युवती की मौत कैसे हुई है,और उसकी हालत ऐसे कर नहर में किसने फेंका है।बताया गया कि दोपहर दोपहर तकरीबन 1:30 बजे स्थानीय लोगों ने जब शव को नहर में बहता हुआ देखा तो उन्होंने तुरंत ही इस बात की सूचना राजपुर थाने की पुलिस को दी, जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
इस बाबत मिली जानकारी के मुताबिक दिन में तकरीबन 1:30 बजे स्थानीय लोग नहर की तरफ निकले थे। तब तक नहर में एक लाश बहती हुई दिखाई दी। शव को देखने से ऐसा प्रतीत हो रहा था जैसे दो-तीन दिन पूर्व से ही वह नहर में पड़ी हो। वहीं दबी जुबान से कुछ लोगों ने यह भी बताया कि शव मनोहरपुर की तरफ से बहता चला रहा है। शनिवार की सुबह ही यह शव मनोहरपुर के समीप देखा गया था लेकिन, फिर बहता हुआ इधर चला है। मामले में थानाध्यक्ष यूसुफ अंसारी ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजते हुए युवती के पहचान की कोशिश की जा रही है।
................. ................. ............... ..............
Send us news at: buxaronlinenews@gmail.com
ख़बरें भेजें और हम पहुंचाएंगे,
0 Comments