(बक्सर ऑनलाइन न्यूज़):- बक्सर शहर के सोहनिपट्टी मोहल्ला के वार्ड नं 33 में जलजमाव की समस्या विकट हो गई है। बताया जा रहा है कि स्थानीय बस्ती का सैकड़ों घरों का पानी महिपाल पोखरा में जाता है लेकिन पोखरा भर जाने के कारण नालियों के गंदे पानी सड़क पर बहते हुए लोगों के घरों में घुस रहे है।
वही सी समस्या को लेकर स्थानीय निवासी गणेश शर्मा,पिता- भोला शर्मा ने बीते दिन नगर कार्यपालक पदाधिकारी के अलावे जिलाधिकारी अमन समीर को आवेदन देकर समाधान की गुहार लगाई। वही स्थानीय लोगों की माने तो इससे पूर्व कई बार पदाधिकारियों से मिलकर अपनी समस्या से उन्हें अवगत कराया जा चुका है लेकिन, आश्वासन देकर हर बार जनता से छलावा किया जाता है। वही लोगों का कहना है कि जलजमाव की समस्या से निजात दिलाने के लिए प्रशासन को उपाय भी बताए गए है कि बाईपास रोड के नीचे से अंडरपास नाला बनाकर महिपाल पोखरा के पानी को मृत नहर में छोड़ा जा सकता है। बावजूद, कोई अधिकारी जनता की समस्याओं पर गम्भीरता नही दिखा रहे।
................. ................. ............... ..............
Send us news at: buxaronlinenews@gmail.com
ख़बरें भेजें और हम पहुंचाएंगे,
0 Comments